Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में पार्टी द्वारा यूपी के अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के परपोते ललितेश पति त्रिपाठी की भी सपा से नजदीकियां देखी जा रही है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि ललितेश पति त्रिपाठी भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसी कड़ी में एबीपी लाइव ने पूर्व विधायक व TMC के सदस्य ललितेश पति त्रिपाठी से खास बातचीत की है.


ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि, बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी से हमारी एक अच्छी मुलाकात हुई है. लेकिन, मैं TMC का सदस्य हूं और रहूंगा. लेकिन यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगले सप्ताह तक यह तय हो जाएगा कि इंडिया गठबंधन नियमों के अनुसार सपा के सहयोग से चंदौली मिर्जापुर या अन्य उचित सीट पर कहां से चुनाव लड़ूंगा. मेरा किसी को सीट से हटाना उद्देश्य नहीं है . मेरा केवल यही उद्देश्य है कि अपनी तरफ से इंडिया गठबंधन को सहयोग करना चाहता हूं.



सपा के साथ आ सकते हैं टीएमसी नेता
बीजेपी के मिशन 80 को लेकर टीएमसी नेता ने कहा कि, निश्चित ही वह अपनी तैयारी को लेकर दावा करेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि जनता जनार्दन सबसे ऊपर है और वह सब कुछ जानती है कि उनके हित के लिए किसने कार्य किया है. वर्तमान सरकार की नीतियों से देश परेशान है और हमें पूरा विश्वास है की राष्ट्रहित के लिए तत्पर रहने वाले इंडिया गठबंधन को जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. अगले सप्ताह हमारी सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी.


दरअसल ललितेश पति त्रिपाठी 2012 में मिर्जापुर के मड़ीहान से विधायक रहे हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री कमलापति त्रिपाठी के परपोते है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में देखना यह दिलचस्प होगा कि कमलापति त्रिपाठी के परिवार की चौथी पीढ़ी भारतीय जनता पार्टी के सामने जीत का परचम लहराने में सफल हो पाती है या नहीं.


UP Politics: BSP सांसद अफजाल अंसारी ने सपा कार्यकर्ताओं को बताया 'हनुमान', PM मोदी को बताया 'मारीच और रावण'