Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से नीतीश कुमार पलटीमार कर एनडीए में शामिल हो गए, उससे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की कोशिशों को ज़ोरदार झटका लगा है. नीतीश कुमार के इस कदम के बाद उनकी सबसे ज़्यादा आलोचना हो रही है और वो लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर बने हुए हैं. इस बीच यूपी में समाजवादी पार्टी के सहयोगी महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने भी उन पर तंज कसा है. 


महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद सभी लोग उन्हें कोस रहे लेकिन कोई उनका दर्द नहीं समझ रहा है. केशव देव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर नीतीश पर तंज कसते हुए चुटकी ली और कहा, 'बेचारे नीतीश कुमार को सब कोस रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार के दर्द को कोई नहीं समझ रहा है.! आगे बढ़ने के लिए एक बार 'गुलामी' स्वीकार लेने वाले को 'बड़ी ताकतें' किस प्रकार नचाती हैं, इसका जीता जागता उदाहरण नीतीश कुमार हैं!'



सीट बंटवारे पर सलाह
केशव देव मौर्य यूपी में समाजवादी पार्टी के सहयोगी है और वो लगातार सपा को लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सीट बँटवारे को लेकर सलाह देते रहते हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार में इंडिया गठबंधन को भी करारा झटका लगा है. नीतीश के एनडीए ज्वाइन करने के बाद सपा कांग्रेस की ओर से भी उन पर तीखे हमले किए गए हैं. 


सपा नेता अखिलेश यादव ने भी बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा अपने जीवन काल में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गई. आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करें एक व्यक्ति के रूप में किसी  की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती है. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तो उनकी तुलना गिरगिट से ही कर दी और कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी कांग्रेस की न्याय यात्रा से घबराए हुए हैं. 


Rajya Sabha Election 2024: यूपी-उत्तराखंड के इन सांसदों का पूरा हो रहा कार्यकाल, क्या फिर मिलेगा मौका, दांव लगाएंगे सपा और BJP?