Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नामांकन पत्र भरने के बाद जब छेद्दू कलेक्ट्रेट से बाहर निकल रहे थे तो लौटते समय उन्होंने नगड़िया बजाना शुरू कर दिया. जिसे देखकर सीओ सिटी भड़क गए और उन्होंने धक्के देकर उन्हें परिसर से बाहर निकाल दिया. 


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब कौशांबी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चुनाव कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद लौट रहे थे, तभी लौटते वक़्त वो नगड़िया बजाने लगे. सीओ सिटी सत्येंद्र तिवारी ने जब उन्हें ऐसा करते हुए देखा तो वो गुस्से भड़क गए और उन्होंने छेद्दू को धक्के देकर बाहर निकालना शुरू कर दिया. 


निर्दलीय प्रत्याशी को धक्का देकर निकाला
छेद्दू सिराथू तहसील के तैबापुर के रहने वाले हैं और साइकिल पर बर्तनों की फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं. छेद्दू पिछले कई सालों से चुनाव में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. वो लगभग हर चुनाव में अपना पर्चा भरते हैं. उनका चुनाव प्रचार करने का तरीका भी काफी अलग है. 



छेद्दू डफली बजाते हुए लोगों तक अपनी बात को पहुंचाते हैं. उनका अक्सर कहते हैं कि गरीब है, एक बार क्षेत्र की जनता उन्हें सेवा का मौका देगी तो वो उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे. अक्सर उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा हो जाती है. 


गुरुवार को भी छेद्दू गले में तख्ती लटकाकर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे थे. आचार संहिता को देखते हुए उन्होंने गेट पर ही अपनी डफली और गले की तख्ती को रख दिया, जिसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र भरा. जब वो वापस आए तो उन्होंने अपनी डफली उठा ली और जैसे ही बजाना शुरू किया तो सीओ सत्येंद्र तिवारी नाराज हो गए. लोग अब सीओ के व्यवहार को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. 


इस मामले पर सीओ सिटी ने सफाई देते हुए कहा कि नामांन स्थल के 100 मीटर दायरे में कई बार डुगडुगी बजाना आचार संहिता के खिलाफ है इसलिए उन्हें परिसर से निकाला गया है. नाराज लोग सीओ सिटी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. 


जौनपुर में दिखा धनंजय सिंह का भौकाल, समर्थकों ने किया शानदार स्वागत, देखें Video