UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. रायबरेली में पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति ने कहा कि 19 लाख लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी राशन पहुंचाते है, मुफ्त का राशन पाते है तो ऐसे परिवार को गांधी परिवार का क्या संदेश है.


उन्होंने कहा कि 4 लाख 20 हजार किसान परिवारों को प्रत्येक परिवार को 6 हजार रू प्रत्येक साल मिलते है तो ऐसे परिवार के बारे में गांधी परिवार क्या संदेश देता है.


राहुल गांधी ने अमेठी को त्याग दिया- स्मृति ईरानी
राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के संदर्भ में स्मृति ने कहा कि  पहली बार देखा है कि कोई अपना परिवार भी बदलता है, राहुल गांधी जी कहते है वायनाड के लोग वफादार है तो अमेठी के लोगों के बारे में क्या कहेंगे.


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी अपने संरक्षण के लिए लड़ेगा, राहुल गांधी ने अमेठी को त्याग दिया और जनता पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देगी. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि गांधी परिवार में अंदरूनी कलह है जो चाहता है कि राहुल गांधी को नेतृत्व से मुक्त किया जाए.


Atiq Ahmed के खानदान के एक और फर्जीवाड़े का खुलासा, 70 करोड़ का है मामला, जांच के आदेश


अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है हालांकि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 26 अप्रैल को वायनाड में दूसरे चरण के लिए मतदान होने के बाद राहुल गांधी अमेठी का रुख कर सकते हैं.


यह दावा सूत्रों ने किया है. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी कहा था कि अमेठी और रायबरेली में देरी उनकी रणनीति का हिस्सा है. यूपी कांग्रेस कई मौकों पर दावा कर चुकी है कि अमेठी से राहुल ही चुनाव लड़ेंगे.