Lok Sabha Election 2024 UP: यूपी की गौतमबुद्ध नगर सीट पर पिछले आठ दिनों से चली आ रही असमंजस की स्थितियां खत्म हो गई हैं. शुक्रवार को सपा प्रत्याशी महेंद्र नागर और पूर्व घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना दोनों ने मिलकर एक प्रेस वार्ता की और दावा किया सपा एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराकर अखिलेश यादव को जीत का तोहफा देंगे.


गौतमबुद्ध नगर सीट पर प्रत्याशी को लेकर सपा अध्यक्ष काफी असमंजस में दिख रहे थे, पहले उन्होंने डॉ महेंद्र नागर को उम्मीदवार घोषित किया लेकिन दो दिन बाद ही टिकट बदलकर राहुल अवाना प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद पार्टी संगठन से जुड़े लोग के दबाव में अखिलेश यादव ने फिर महेंद्र नागर को ही टिकट देने का एलान किया. 


पूर्व और वर्तमान दोनों प्रत्याशी साथ आए
बार-बार प्रत्याशी बदलने की वजह से इस सीट पर सपा में दो फाड़ दिख रहे थे लेकिन अब सबकुछ ठीक होता दिख रहे हैं. सपा के पूर्व और वर्तमान दोनों प्रत्याशी एकसाथ नजर आए. इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार भाटी, कांग्रेस और आप नेता भी शामिल रहे. इस दौरान सभी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है. 


इस दौरान सपा उम्मीदवार ने स्थानीय मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा यहां के किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. गांवों में आवारा पशुओं की समस्या और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा बीजेपी इनका समाधान नहीं कर पा रही है. 


इन मुद्दों पर की बात
सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. 2019 में लोग धोखे में आ गए थे लेकिन, इस बार लोग किसी के झांसे में नहीं आएंगे. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, महंगाई बेहताशा बढ़ रही है. किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है.  इन सब का जवाब जनता इस बार भाजपा को देगी. उन्होंने कहा सपा प्रत्याशी महेंद्र नागर बड़ी जीत दर्ज करेंगे.


सपा नेता ने इस दौरान टिकट बदले जाने पर कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने दोनों प्रत्याशियों को देखा. जो फैसला लिया गया वो सही है. राहुल अवाना ने कहा कि वो अखिलेश यादव के फैसले का सम्मान करते हैं. हम सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा सरकार के द्वारा किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है. उसका किसान हिसाब लेंगे.


Mukhtar Ansari Death: 'मुख्तार अंसारी की मौत से सुकून मिला, हम बहुत खुश'- मन्ना सिंह की पत्नी