UP News: उन्नाव दौरे पर आए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि परमात्मा के भूलने से दोनों पार्टियां बर्बाद हो गईं. सांसद ने कहा कि परमात्मा को याद रखने का फायदा बीजेपी को मिला. श्रीराम ने अपने ही मंदिर के उद्घाटन का पीएम मोदी को सौभाग्य प्रदान किया. उन्होंने कहा कि प्रभु राम की कृपा के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता. साक्षी महाराज ने हिंदू धर्म को धोखा बताने पर स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विवादित बयान से स्वामी प्रसाद मौर्य के माता-पिता बहुत आहत हुए होंगे.


स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले साक्षी महाराज


बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के माता-पिता ने नाम बहुत सोच समझकर रखा होगा. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को आंखों के ऑपरेशन कराने की सलाह दी. बता दें कि साक्षी महाराज बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हैं. बीजेपी नेता तीखे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने कहा कि राम की स्मृति जीवन है और राम की विस्मृति मृत्यु है. एक शायर ने कहा है परमात्मा तुझे याद है तो तू आबाद है, अगर तू परमात्मा को भूल गया तो बर्बाद है. परमात्मा को भूलनेवाली सपा और कांग्रेस बर्बाद हो गई.


'भगवान के अस्तित्व को कर रहे अस्वीकार'


उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद भगवान के अस्तित्व को अस्वीकार कर रहे हैं. भगवान की नाराजगी से स्वामी प्रसाद मौर्य का राम नाम सत्य हो जाएगा. साक्षी महाराज पीडी नगर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्नाव पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद का भव्य स्वागत किया. स्वामी प्रसाद मौर्य हाल के दिनों में विवादित बयानों की वजह से निशाने पर हैं. पिछले दिनों उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा बताया था. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से आहत दिखे. 


UP News: 'अमेठी की जनता को जवाब दें 40 साल वाले', कांग्रेस-सपा पर जमकर बरसीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी