UP Lok Sabha Election 2024: एक दिन के मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने पूर्वांचल को साधने के लिए विजय रथ यात्रा की शुरुआत की. विजय रथ को विधान परिषद सदस्य और भाजयुमो नेता सुभाष यदुवंश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. नागरिकता संशोधन कानून के सवाल पर उन्होंने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का पटाक्षेप हो गया है और अस्थायी रूप से भारत माता के माथे पर लगा कलंक भी समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया है. इससे पहले जम्मू कश्मीर में 370 कानून  को भी हटाया था.


बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का बयान


धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हर वर्ग को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. दुनिया भर से कश्मीर में पर्यटक भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले राम मंदिर का भी विरोध कर रहे थे. विपक्ष जाति- धर्म के आधार पर राजनीति की रोटी सेकता है. मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है. देश में अब राष्ट्रवाद का माहौल है. लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद का है. इसी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें पायदान पर पहुंच गयी है.


मोदी सरकार में बेरोजगारी पर क्या कहा


बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव सुशासन का भी है. मोदी सरकार में बेरोजगारी के सवाल का बीजेपी सांसद ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं और बेरोजगारों को प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. आत्मनिर्भर बनकर युवक जॉब प्रोवाइडर की भूमिका में भी उभर रहे हैं और मोदी सरकार बड़े पैमाने पर बेरोजगारों के लिए रोजगार की सुविधा प्रदान कर रही है. पाल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में रिश्वत या भाई भतीजावाद के बल पर नौकरियां मिला करती थीं. यहां तक कि यूपीएससी में भी जातिवाद की झलक दिखती थी. जाति और धर्म देखकर विकास के सवाल पर जगदंबिका पाल ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है.