Ram Mandir Inauguration: लंबे समय से बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की इच्छा जताई है. इकबाल अंसारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर कार्यक्रम में शरीक होने जाऊंगा. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन में बुलाया गया था. इसलिए उम्मीद है कि अब राम मंदिर के उद्घाटन में भी बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या वासी होने के नाते निमंत्रण मिलने की उम्मीद है. बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से देश की जानी मानी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर इकबाल अंसारी का बयान


अब तक हजारों विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता भेजा जा चुका है. इकबाल अंसारी ने उम्मीद जताई कि अयोध्या वासी होने के कारण मुझे भी बुलावा जाएगा. उन्होंने कहा कि हर किसी को देवी देवता की जरुरत होती है. क्या पता इसी बहाने मेरी भी मनोकामना पूरी हो जाए. अगले साल मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की जोरशोर से तैयारी चल रही है.


कार्यक्रम के लिए विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को निमंत्रण 


प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सूची में खेल, मनोरंजन जगत और विशेष क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का नाम शामिल है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों में अमिताभ बच्चन, रामायण के राम-सीता यानी दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, अभिनेता अक्षय कुमार और आशा भोसले को निमंत्रण भेजा गया है. 22 जनवरी 2024 को नए राम मंदिर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.


Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ बदल जाएगी राम मंदिर में पूजा पद्धति, जानें क्या होंगे बदलाव