Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने चार जिलों के मेयरों और तमाम पार्षदों को जीत के लिए प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बात की और विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उनके गठबंधन को सीजनल बता दिया. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता के बीच रहकर काम करती है और आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी जीत तय है. 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि हम हमेशा ही अपने कामकाज को लेकर जनता से संवाद बनाकर रखते हैं. 
मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार ने जिस तरह के काम किए हैं, उससे जो सीटें हमने हारी थी वो भी इन चुनावों में हम जीतेंगे, इसके साथ जो सीटे अभी हमारे पास हैं वहां भी हमारी ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारे नेतृत्व के प्रति जो लोगों का भरोसा है उसके आधार पर बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 


विपक्षी दलों पर किया हमला


भूपेंद्र चौधरी ने सपा और आरएलडी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि "लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने जो अच्छा किया है, उसे जनता के बीच में रखें. हमने जो किया है हम लगातार उसे जनता के बीच रख रहे हैं. समाजवादी पार्टी की उपलब्धि क्या है, ये जनता को बताना होगा. उनके समय में अराजकता, बेईमानी, गुंडागर्दी, दंगे होते थे, सरकार अराजकता के साथ रहती थी, किस तरह का भ्रष्टाचार था, लूट खसोट होती थी, हमने सारे विषयों पर सरकारों ने काम किया है. आज प्रदेश में कोई अराजकता नहीं, आज अपराधी सारे प्रदेश से बाहर है, जो हैं वो जेल में हैं. पूरे प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है."  


सनातन विवाद पर क्या बोले भूपेंद्र चौधरी


सनातन धर्म पर छिड़े विवाद पर बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "सपा और कांग्रेस को जो चरित्र रहा है, कांग्रेस ने कभी भगवान राम को माना नहीं, कांग्रेस ने हमेशा राम के व्यक्तित्व को नकारने का काम किया है. अयोध्या में राम मंदिर न बने, इसका लगातार प्रयास कांग्रेस और कांग्रेस के लोग करते रहे हैं. सपा की सरकार ने निहत्थे कार सेवकों पर गोलियां चलवाई. सपा के लोग किस तरह धार्मिक किताबों पर टिप्पणी करती है, ये सब जग जाहिर है. जनता सब जानती है, लोगों को जब अवसर मिलेगा तो लोग इन्हें निश्चित रूप से सबक सिखाएंगे."


गठबंधन को बताया सीजनल


विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा, "ये लोग सीजनल लोग हैं जो घरों में बैठे हैं, इनकी कोई गतिविधि क्षेत्र में नहीं है. ये लोग अभी भी गठबंधन की बात कर रहे हैं.  I.N.D.I.A बना रहे हैं. इनसे पूछो कि मध्यप्रदेश,राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं क्या ये लोग वहां भी गठबंधन करेंगे, किस बात का गठबंधन करेंगे ये... मोदी के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है. दुनिया में जो भारत का नाम बढ़ा है. भारत दुनिया का नेतृत्व करने की ओर अग्रसर है. इनका एजेंडा मोदी जी को रोकना है और बीजेपी व देश का एजेंडा देश को सशक्त बनाना है. दुनिया में भारत नेतृत्व करे इस एजेंडे के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं."


Lok Sabha Election: बीजेपी के नए फॉर्मूले ने बढ़ाई यूपी के सांसदों की धड़कनें, ये प्रयोग हुआ तो इनका टिकट कटना तय