Aonla BSP Candidate Abid Ali News: उत्तर प्रदेश की आंवला सीट पर बसपा प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन रद्द हुआ था. आंवला से दो बसपा प्रत्याशी होने की वजह से आबिद अली का पर्चा निरस्त कर दिया गया था. हालांकि अब बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद अप्रूव्ड कर दिया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आबिद अली को बसपा का अधिकृत प्रत्याशी बताया. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कथित बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं.


रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ जग प्रवेश ने बसपा प्रत्याशी आबिद अली का पर्चा अप्रूव्ड होने के बाद कहा कि पहले प्रत्याशी आबिद अली द्वारा 15 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म ए और बी जमा किया गया. इसके बाद दूसरे प्रत्याशी सत्यवीर सिंह द्वारा 19 अप्रैल को बसपा उम्मीदवार के तौर पर्चा दाखिल किया गया. इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की गई.






वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इस दौरान मायावती ने कहा कि उनके द्वारा मात्र एक ही उम्मीदवार घोषित किया गया है जो कि आबिद अली हैं और दूसरे प्रत्याशी सत्यवीर सिंह को वो भी नहीं जानती हैं. वहीं नामांकन अप्रूव्ड होने के बाद बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने कहा कि इस तरह के लोग आपको जल्द ही जेल में मिलेंगे. वहीं इसे लेकर बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने इस सब के पीछे सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का हाथ हैं और नीरज मौर्य का ही ये षड्यंत्र है. आबिद अली ने कहा कि हम इस मामले को लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.


आंवला सीट पर सात मई को मतदान


बता दें कि यूपी की आंवला सीट पर तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर सपा ने नीरज मौर्य और बीजेपी ने मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को टिकट दिया है. आंवला लोकसभा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है, साल 2009 से बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है.


Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी बचपन से थे हेमा मालिनी के फैन, रालोद मुखिया ने सुनाया 15 साल पुराना ये किस्सा