UP Board 2024 10th and 12th Toppers: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर का रिज़ल्ट आज यानी शनिवार (20) अप्रैल को जारी कर दिया गया है. दसवीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंस पास हुए हैं. जबकि बारहवीं क्लास में 82.66 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. यूपी बोर्ड का रिजल्ट दोपहर दो बजे घोषित किया गया. साथ ही रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की तरफ से प्रदेश और जिला स्तर के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने परचम लहराया है, तो वहीं 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है.


यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सीतापुर की सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद इंटर कॉलेज की प्राची निगम टॉपर बनी हैं. सीतापुर की सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद इंटर कॉलेज की प्राची निगम टॉपर बनी हैं.


10वीं टॉपर प्राची को मिले इतने नंबर


टॉपर प्राची निगम को 98.5% नंबर मिले हैं. फतेहपुर के मुस्तफापुर हुसैनगंज की दीपिका सोनकर 98.33 फीसदी नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट का नाम घोषित किया गया है. सीतापुर की नव्या सिंह, सीतापुर की ही स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी 98 फीसदी नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे.


12वीं में किसने मारी बाजी?


12वीं में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के शुभम वर्मा टॉपर बने. शुभम वर्मा 97.80 प्रतिशत नंबर प्रकार टॉपर बने. दूसरे नंबर पर 6 स्टूडेंटस बराबर नंबर पाकर सेकेंड टॉपर रहें.बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर के राज वर्मा, सीतापुर की कशिश मौर्य, सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता और देवरिया की सुजाता पांडेय 97.60 प्रतिशत नंबर प्रकार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर पांच स्टूडेंट संयुक्त रूप से रहे सीतापुर की शीतल वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव, कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, फतेहपुर के अंकश विश्वकर्मा और सिद्धार्थनगर की पलक सिंह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.



इतने लाख परीक्षार्थी थे पंजीकृत


यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 19 दिनों में रिजल्ट घोषित किया गया है. हाईस्कूल में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इंटरमीडिएट में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.05 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.40 रहा. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 77.78 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.42 रहा. इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 84 हजार 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 को मिलाकर 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी.



हाई स्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि पिछले वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे और 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52  फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास थे.वहीं 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए थे और 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 2 मार्च तक 12 कार्य दिवसों में आयोजित हुई थी. दो करोड़ 85 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच कराया गया था. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में धनंजय सिंह की पत्नी का 'प्रचंड आरंभ', लाव लश्कर के साथ पहुंची, दिखा कारों का लंबा काफिला