NDA Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (31 जुलाई) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वो आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों को लेकर बात करेंगे. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का बयान भी सामने आया है. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बैठक के जरिए पीएम मोदी का एनडीए के सांसदों से संवाद होगा. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हमने देश की जनता के लिए क्या काम किए हैं उसका रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाए. 


अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमें देश की चिंता है. 2024 का चुनाव है, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पांच साल में देश की जनता के लिए कोने-कोने में क्या काम किए गए उसका रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाए, इसे हम अपना उत्तरदायित्व समझते हैं. इस बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का NDA के सांसदों से संवाद है. हम सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की तरह सरकार के पांच सालों के कामों को और उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे. 


अनुप्रिया पटेल ने कही ये बात


अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष दलों के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, हम सभी जानते हैं कि उनकी संख्या क्या है. हमारी सरकार काफी मजबूत है. फिर भी वो प्रस्ताव लाए हैं वो अपनी बात रखें  हम उसका स्वागत करते हैं. हम उसका जवाब भी देंगे. वहीं मणिपुर गए विपक्ष दलों के प्रतिनिधि मंडल को लेकर उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अगर कोई राजनीतिक दल अगर जाना चाहते हैं तो पूरी स्वतंत्रता है. उनकी कुछ सकारात्मक ऑब्जर्वेशन होंगी, जिन्हें हम सुनने के लिए तैयार है.



दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 11 दिनों तक एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान 2024 को लेकर चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए 31 जुलाई से 10 अगस्त के बीच समय तय किया गया है. खबर के मुताबिक, एनडीए के सांसदों के ग्रुप बनाए गए हैं. एक दिन में 2 ग्रुप की बैठकें होनी हैं. आज पहली बैठक शाम 6:30 बजे से उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ शुरू होंगी. दूसरी बैठक 7:30 बजे से होगी. 


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: 'ठहरे पानी में लाठी मारेंगे तो हलचल होगी..,' ज्ञानवापी पर डॉ एसटी हसन का सीएम योगी पर पलटवार