EVM पर विपक्ष के हंगामे के बीच कल आएंगे नतीजे, काउंटडाउन शुरू

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 23 मई यानी कल नतीजे आएंगे। परिणाम आने से पहले पढ़ें, आखिरकार आज सियासी गलियारों में क्या-कुछ चल रहा है।

ABP News Bureau Last Updated: 22 May 2019 06:26 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 23 मई को आने वाले हैं। हालांकि, चुनाव परिणाम आने के पहले विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम के गड़बड़ी का मामला...More

लोकसभा चुनाव की मतगणना कल 23 मई को होनी है इससे पहले सपा नेता और रामपुर से पार्टी प्रत्याशी आजम खान ने एक बार फिर ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। आजम ने कहा कि जब मशीन सील होती है तो उस पर पीठासीन अधिकारी के दस्तखत होते हैं लेकिन जब गिनती के लिए इन मशीनों को खोला जाता है तब वह पीठासीन अधिकारी उस वक्त मौजूद नहीं होता, जो यह पहचान सके कि यह दस्तखत उसके हैं या फर्जी हैं या उसकी जगह स्कैन करके किसी दूसरी मशीन पर यह दस्तखत लगा दिए गए हैं, इतनी अच्छी स्कैनिंग होती है कि ओरिजिनल ही नजर आता है। इस बात की क्या तस्दीक है, क्या प्रमाण है कि जब मशीनें खोली जाएंगी गिनती के लिए और वह पीठासीन अधिकारी मौजूद नहीं होगा ,जिसे पहचानना है कि यह मशीन उसी के दस्तखत वाली मशीन है या नहीं है तो आप यह कैसे भरोसा करेंगे, कि यह वही मशीन है जिस मशीन को सील किया गया था।