Lakhimpur Kheri Live: मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, राकेश टिकैत भी रहे मौजूद
Lakhimpur Kheri News Live Updates:: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखीमपुर खीरी पहुंचीं. प्रियंका तिकुनिया में हुई मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं. इस दौरान राकेश टिकैत भी मौजूद रहे.
ABP Ganga Last Updated: 12 Oct 2021 01:15 PM
बैकग्राउंड
Lakhimpur Kheri News Live Updates: लखीमपुर की घटना को लेकर सियासत अभी भी जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं....More
Lakhimpur Kheri News Live Updates: लखीमपुर की घटना को लेकर सियासत अभी भी जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. प्रियंका इस घटना की शुरुआत से ही सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं. घटना के बाद उन्होंने लखीमपुर का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी. उधर, प्रियंका गांधी आज फिर लखीमपुर पहुंचीं. प्रियंका मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं.दरअसल, तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’की जाएगी. प्रियंका गांधी इसी अरदास में शामिल होने के लिए लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे.तीन दिन की हिरासत में आशीष मिश्राउधर, लखीमपुर घटना के आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने तीन दिन की हिरासत में भेजा है. आज पुलिस लखीमपुर जिला जेल से आशीष मिश्रा को अपनी हिरासत में लेगी. बता दें कि आशीष को लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था.ये भी पढ़ें:Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज हिरासत में लेगी पुलिसLakhimpur Kheri Violence: हिंसा में मारे गए किसानों के लिये ‘अंतिम अरदास’ आज, लखीमपुर खीरी जाएंगी प्रियंका गांधी
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अंतिम अरदास में शामिल हुईं प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर पहुंचकर किसानों की अंतिम अरदास में शिरकत की. प्रियंका गांधी आज ही लखीमपुर पहुंची थीं.