Live Updates: अयोध्या के मास्टर प्लान पर पीएम मोदी की बैठक खत्म, विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा
PM Modi Ayodhya Ram Mandir Review Meeting Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की.
ABP Ganga Last Updated: 26 Jun 2021 01:02 PM
बैकग्राउंड
PM Modi Ayodhya Ram Mandir Review Meeting Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास कार्यों पर पूरी नजर रख रहे हैं. मोदी आज अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा भी...More
PM Modi Ayodhya Ram Mandir Review Meeting Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास कार्यों पर पूरी नजर रख रहे हैं. मोदी आज अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. ये समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअल होगी. बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. मोदी इस समीक्षा बैठक में अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे. इसके साथ ही वे अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा करेंगे.पीएम मोदी के अलावा इसमें 13 सदस्य भी शामिल होंगे. सीएम योगी के साथ ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास विकास प्रेजेंटेशन देंगे.गौरतलब है कि बैठक के मद्देनजर अब तक की प्रगति के लिए शासन के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में पीएम मोदी राम मंदिर से लेकर सरयू घाट के सौंदर्यकरण और भगवान राम की प्रतिमा के प्रोजक्ट्स की समीक्षा करेंगे. बता दें कि अयोध्या में विकास कार्यों के लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) की तरफ से 20 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाएं तैयार की गई हैं.ये भी पढ़ें:यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज, तीन जुलाई को होगा मतदान, उसी दिन नतीजेजिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, मैदान में उतरे योगी सरकार के मंत्री
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अयोध्या के समग्र विकास पर चर्चा
अयोध्या के समग्र विकास को लेकर बैठक हुई. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान मौजूद रहे सभी अधिकारियों और मंत्रियों से फीडबैक लिया. मोदी ने सुझाव दिया कि राम मंदिर बनने से पहले अयोध्या में सभी विकास कार्य पूरे कर लिए जाएं.