Uttarakhand Glacier Collapse LIVE: ITBP ने टनल से 25 लोगों को बाहर निकाला, करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका, रातभर चलेगा ऑपरेशन

Uttarakhand Joshimath Glacier Collapse LIVE Updates: जोशीमठ से करीब 25 किलोमीटर दूर पैंग गांव के ऊपर बहुत बड़ा ग्लेशियर फटा. जिसके चलते धौली नदी में बाढ़ आ गई. इसके बाद हिमस्खलन हुआ और ग्लेशियर की बाढ़ के चलते ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Feb 2021 11:01 PM

बैकग्राउंड

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है. धौली नदी में बाढ़ आने से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है. चमोली जिले के नदी किनारे...More

उत्तराखंड SDRF की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक सात शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा लगभग 170 लोग लापता हो गए. इनमें 22 ऋषिगंगा से और 148 एनटीपीसी से हैं. वहीं 6 लोग घायल है.