Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जनपद के बिसरख थाना क्षेत्र के न्यू हैबतपुर गांव स्थित शराब की दुकान पर शनिवार की देर रात तीन लड़के आये और वहां मौजूद सेल्समैन से जबरन शराब लेने का प्रयास किया, जब सेल्समैन ने मना किया तो उन्होंने मारपीट कर उसे गोली मार दी, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी.  पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग दो बजे के करीब न्यू हैबतपुर गांव स्थित शराब की दुकान पर तीन लड़के आये और वहां मौजूद सेल्समैन से शराब मांगा.

पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि सेल्समैन ने कहा कि दुकान बंद है और वह शराब नहीं देगा. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर तीनों लड़कों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की तथा उसे गोली मार दी. उन्होंने कहा कि इस घटना में अमरोहा का रहने वाला सेल्समैन हरिओम नागर घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है.

घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई

पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हाल ही में ठीक ऐसा ही मामला बरेली में देखने को मिला था, जहां कबाब का जायका ठीक नहीं लगने से नाराज लोगों ने इसे बनाने वाले खानसामे की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. यह मामला बरेली शहर के प्रेम नगर का है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया था कि देर रात एक लग्जरी कार से पहुंचे दो लोगों ने दुकान से कबाब खाया. खाने के बाद दोनों ने दुकान के मालिक अंकुर सबरवाल से कबाब का जायका ठीक नहीं होने की शिकायत की. शराब के नशे में धुत दोनों व्यक्तियों ने विवाद बढ़ने के पर सबरवाल से मारपीट की और अपनी कार में बैठ गए. इसके बाद दुकानदार ने जब खानसामे नसीर अहमद को बिल के 120 रुपये लेने के लिए कार सवारों के पास भेजा तब कार सवार दोनों लोगों ने नसीर अहम दो गोली मार दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के जनाजे में नारेबाजी करने वालों पर प्रशासन सख्त, चिन्हित करने में जुटी पुलिस