Lightning Strike Prevention: उत्तर प्रदेश में मानसून (Mansoon) सक्रिय होने के बाद से बारिश जारी है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान राज्य में कई जगहों पर वज्रपात से लोगों के मौत की खबर भी आई है. जिसके बाद आकाशीय बिजली (Lightning) के बारे में लोगों को जानना और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां रखें इसकी जानकारी होना जरूरी है. इसको लेकर राज्य सरकार हर साल विज्ञापन जारी कर जागरूकत अभियान चलाती है. 

रहें सावधानवज्रपात के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा है, "वज्रपात के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं. इस दौरान खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहें. वज्रपात के समय अगर आप पानी में है तो तुरंत बाहर आ जाएं."

Kaali Poster Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर बढ़ा विवाद, यूपी पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR

इसके अलावा अगर आप खुली जगह पर हो, तो कान पर हाथ रखकर एड़ियों को आपस में मिलकर जमीन पर बैठ जाएं. सफर के दौरान अपने गाड़ी के शीशे चढ़ा कर बैठे हैं. मजबूत छत वाले अपने वाहन में ही रहें. वहीं खुली छत वाले वाहन की सवारी ना करें.

क्या नहीं करेंवज्रपात के समय पेड़ के नीचे खड़े नहीं हों. बिजली उपकरणों, स्विचों, तारों और टेलीफोन का प्रयोग न करें. इस दौरान दीवार के सहारे टेक लगाके न खड़े हों, न ही किसी बिजली के खंबे के पास भी नहीं खड़े हों. वज्रपात के दौरान स्नान करना भी तुरंत रोक दें. 

ये भी पढ़ें-

Ghazipur News: गाजीपुर में विकास भवन के 30 शौचालयों का बुरा हाल, आश्वासन मिलने के बावजूद नहीं हुआ काम