Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के मानकुवा गांव में एक सनसनीखेज घटना ने गांव वालों में दहशत फैला दी. बताया जा रहा है कि एक खेत में बने नलकूप के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया, जिसे गांव वालों ने देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. तेंदुए को देखकर गांव वाले डर गए. तेदुंए की उम्र 7 से 8 महीने की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है. 

देखें घटना का हैरान करने वाला वीडियो

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसे मुरादाबाद के डियर पार्क में ले जाकर छोड़ दिया गया. यह कुआं खेत में सिंचाई के लिए बनाया गया था और रात के अंधेरे में तेंदुआ भटकते हुए इसमें गिर गया. जब सुबह हुई और गांव वालों ने खेतों की ओर जाना शुरू किया तो उन्हें कुए के अंदर से कुछ आवाज सुनाई देने लगी. जब किसी गांव वाले ने कुए में देखा तो कुए में तेंदुआ छटपटाता हुआ नजर आया. तेंदुए की गुर्राहट सुनकर गांव वाले डर गए. देखें घटना का वीडियो. 

कड़ी मशक्कत के बाद बाहर आया तेंदुआ

तेंदुए की आवाज सुनकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव वालों ने बिना किसी देरी के पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना पहुंचाई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची. रेस्कयू ऑपरेशन में वन विभाग के कर्मचारियों ने सावधानीपर्वक काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि कुआं काफी गहरा था, जिसकी वजह से तेंदुए को बाहर निकालने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. काफी देर की मेहनत के बाद आखिकार तेंदुए को बाहर निकाला गया. 

यह भी पढ़ें -

'पाकिस्तान का समर्थन अपराध नहीं अगर...', इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह कहते हुए छात्र को दी जमानत