Shamli kisan Panchayat: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रिय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) पिछले एक महीने से लगातार प्रदेश के गांव-गांव में पंचायत (Panchayat) कर किसानों (Farmers) को महापंचायत में जुटने का निमत्रण दे रहे हैं. नरेश टिकैत ने शामली (Shamli) में सर्व खाप की पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में सभी खाप के चौधरी मौजूद रहे.


महापंचायत में शामिल होने की अपील 
पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत सहित पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और आरएलडी नेता प्रसन्न चौधरी भी शामिल हुए. पंचायत का आयोजन शामली जिले के गांव कुडाना में किया गया है. पंचायत के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सर्व समाज को एकत्र होकर 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेने की अपील की. 


लगातार लोगों से कर रहे हैं जनसंवाद
शामली जिले में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत लगातार लोंगो जनसंवाद कर रहे  हैं. पंचायतों के माध्यम से लोगों से मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं. गठवाला खाप के चौधरी सहित बालियान खाप, नरवाल खाप और पंवार खाप सहित सभी खापों के चौधरी इसमें शामिल थे. सभी ने 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत में अपनी भूमिका निभाने की पहल की है.


ऐतिहासिक रैली होगी
पंचायत में पहुंचे किसान नेताओं का कहना है कि 5 सितंबर को आयोजित मुजफ्फरनगर रैली किसानों की ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें लाखों की संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है. किसान नेताओं का कहना है कि मुजफ्फरनगर और शामली जिले के घर-घर से किसान इस पंचायत में पहुंचेंगे और बीजेपी सरकार के खिलाफ चल रहे कृषि कानून वापसी की मांग करते हुए अपना विरोध जताएगा.



ये भी पढ़ें: 


Janmashtami 2021: मथुरा में सीएम योगी बोले- पहले हिन्दुओं के त्योहारों पर बंदिशें लगाई जाती थीं लेकिन अब कोई बंदिश नहीं है


Janmashtami 2021: अनोखा है ये बुटीक, यहां दुल्हन की तरह सजाएं जाते है लड्डू गोपाल, जानें- सबसे बड़ी खासियत