Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने आखिरकार विपक्षी दल के नेताओं को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanaka Gandhi Vadra) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) को रिहा भी कर दिया गया है. प्रियंका गांधी अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सीतापुर पहुंचने के बाद उनके साथ लखीमपुर के लिए रवाना होंगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शाहजहांपुर से लखीमपुर के लिए रवाना हो सकते हैं.


पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम ने की प्रत्येक परिवार को 50-50 लाख देने की घोषणा


लखनऊ पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हें दुख है कि कातिलाना हमला पहले से नीति बनाकर, अनाउंसमेंट करके हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब एग्रीकल्चर से चलता है. किसानों को मारा जाएगा तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपये देगी. उन्होंने कहा जैसे जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने गोलियां चलवाई थी, वैसा ही यहां हुआ. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर में जो घटना हुई उससे पूरा देश दहल गया, किसान आक्रोशित हैं. छत्तीसगढ़ भी किसानों का प्रदेश है. छत्तीसगढ़ सरकार भी मारे गए किसानों और पत्रकार के परिजनों को 50-50 लाख देगी.


विपक्षी दल के नेता लगातार कर रहे थे विरोध प्रदर्शन


लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें कुचलने की घटना के बाद से ही लगातार विपक्षी दल के नेता लखीमपुर जाने की कोशिश में थे. लेकिन प्रदेश सरकार ने किसी को भी लखीमपुर नहीं जाने दिया. प्रियंका गांधी को सीतापुर में ही हिरासत में लिया गया और फिर अस्थाई जेल बनाकर उसमें रखा गया. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इससे पहले छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री ने लखीमपुर जाने की कोशिश की लेकिन इनको अनुमति नहीं दी गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें वहां से बाहर भी नहीं निकलने दिया गया था. जिसके बाद वो एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए थे. बाद में उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया.


राहुल गांधी सीतापुर से प्रियंका के साथ जाएंगे लखीमपुर


राहुल गांधी लखनऊ पहुंच चुके हैं और अब सीतापुर पहुंचकर प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला व केसी वेणुगोपाल भी लखनऊ पहुंचे हैं.


सरकार की मंशा शांति व्यवस्था बनाये रखने की है- एडीजी


इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा की लखीमपुर में 3 अक्टूबर को दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 8 लोगों की मृत्यु हुई. स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए वहां मूवमेंट रेस्ट्रिक्ट किया था. अब 5-5 के ग्रुप में जाने की अनुमति दे दी गयी है. प्रशांत कुमार ने कहा कि अब जो लोग जाना चाहे जा सकते. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य सिर्फ शांति व्यवस्था बनाये रखने का है. किसी का मूवमेंट रेस्ट्रिक्ट करने की मंशा नही है.


विधायकों साथ लखीमपुर रवाना हुए सांसद संजय सिंह


सीतापुर में रिहा होते ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह अपनी पार्टी के विधायकों के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हो गए. सांसद संजय सिंह के साथ दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा और पंजाब के 4 विधायक सीतापुर से लखीमपुर रवाना हुए हैं. वहां ये लोग पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.


गृहमंत्री अमित शाह से मिले अजय मिश्रा, रखा अपना पक्ष


लखीमपुर मामले में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. करीब 30 मिनट चली इस मुलाकात में लखीमपुर की पूरी घटना की जानकारी देने के साथ ही अपना पक्ष भी रखा. वहीं सूत्रों की माने तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अजय मिश्रा से इस्तीफा नही मांगेगा.


यह भी पढ़ें-


कांग्रेस के आक्रामक रुख से झुकी योगी सरकार, राहुल-प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति


Lakhimpur Kheri News LIVE: लखीमपुर खीरी हिंसा का जिम्मेदार कौन? तीन दिन बाद भी बना हुआ है सवाल