Lakhimpur Kheri News Live: शांति भंग करने के आरोप में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, जांच के लिए बनाई गई एसआईटी

Lakhimpur Kheri News Live Updates: शांति भंग करने के आरोप में प्रियंका गांधी गिरफ्तार हो गई हैं. प्रियंका ने पीएम से पूछा अभी तक मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं, मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Oct 2021 07:21 PM
प्रियंका गांधी ने कहा- 38 घंटे बाद भी नहीं बताया गया मेरे ऊपर क्या है आरोप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी में हुई हिंसा को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाते वक्त सीतापुर पीएसी कंपाउंड ले जाया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि आखिर किन परिस्थितियों में या फिर किन धाराओं में उनके साथ ऐसा किया गया है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर पेपर का हिस्सा देखा है, जिसमें 11 लोगों के नाम है, उनमें से 8 लोग मेरी गिरफ्तारी के वक्त वहां पर मौजूद ही नहीं थे. हकीकत ये है कि उन लोगों ने 2 ऐसे लोगों का नाम शामिल किया है, जो 4 अक्टूबर को लखनऊ से मेरे लिए कपड़े लेकर आए थे.





शरद पवार ने यूपी के लखीमपुर खेरी में हुई हिंसा की तुलना जालियावाला बाग कांड से की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को लखीमपुर घटना की जालियावाला कांड से तुलना करते हुए कहा कि लोग बीजेपी को उसकी (सही) जगह दिखा देंगे तथा पार्टी को लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हिंसा को ‘किसानों पर हमला’ करार देते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर इसकी जिम्मेदारी बनती है और ‘‘लोग उसे (भाजपा को) उसकी (सही) जगह दिखा देंगे.’’

लखीमपुर घटना की जांच के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी- आईजी

लखीमपुर खीरी की घटना पर आईजी ने कहा कि पूरी घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. छह सदस्यीय एसआईटी के जरिए पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा नामजद है.

लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बहाल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. निषेधाज्ञा अब भी लागू है, लेकिन शहर में मंगलवार को स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती नजर आई. गौरतलब है कि रविवार को यहां तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे.

बीजेपी को लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- शरद पवार

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी को आगाह किया कि उसे लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और दावा किया कि पूरा विपक्ष किसानों के साथ है. हिंसा को 'किसानों पर हमला' करार देते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर इसकी जिम्मेदारी बनती है और लोग भाजपा को उसके असली स्थान पर पहुंचा देंगे. रविवार को हुई घटना पर उन्होंने कहा, ''चाहे, यह केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार, वह तनिक भी संवेदनशील नहीं है. जिस प्रकार की स्थिति जालियावाला बाग में पैदा की गयी थी, उसी प्रकार की स्थिति हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं. आज नहीं तो कल उन्हें इसकी भारी कीमत चुकाने ही पड़ेगी.''

प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जाना चाहती थीं- ज़िलाधिकारी

ज़िलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी जाना चाहती थीं. लखीमपुर प्रशासन द्वारा धारा 144 के अंतर्गत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के जनपद में प्रवेश को रोका गया है. जिसमें प्रियंका वाड्रा को सीतापुर में रोका गया है.

यूपी में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए- जयंत चौधरी

RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ने विपक्ष को नाकाम करने के लिए राज्य की पूरी मशीनरी को लगा दिया है, राज्य और पार्टी के बीच कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए, योगी सरकार लखीमपुर मामले की सच्चाई को दबा रही है.

लखीमपुर खीरी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे

लखीमपुर खीरी में निषेधाज्ञा अब भी लागू है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं, लेकिन शहर में मंगलवार को स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती नजर आई. गौरतलब हैं कि रविवार को यहां तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे. जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर तिकोनिया गांव के रास्ते में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बल के जवानों को गश्त करते देखा जा सकता है. लखीमपुर रेलवे स्टेशन, बाजार और अन्य स्थानों पर सामान्य गतिविधियां देखी गईं. दुकानों में भी सामान्य रूप से कारोबार होता दिखा.

जो हत्यारे हैं वो खुले में घूम रहे हैं- भूपेश बघेल

लखनऊ में  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो हत्यारे हैं वो खुले में घूम रहे हैं लेकिन जो न्याय की बात करते  हैं उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाता है. मैं 1:45 घंटे से हवाई अड्डे पर बैठा हुआ हूं. बिना अपराध के प्रियंका गांधी पर धाराएं लगाई जा सकती हैं तो हम लोग के साथ भी कुछ भी हो सकता है.

एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठे भूपेश बघेल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया. जिसके बाद भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. बाहर निकलने से रोके जाने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है. धरने पर बैठे बघेल ने अपना एक फोटो भी शेयर किया है. जिसमें वह फर्श पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- अजय मिश्रा

लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, FIR कराने का हक सबको है. उन्होंने FIR कराई है. सबूत इकट्ठे होंगे तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी. हम कार्यक्रम स्थल पर नहीं थे न हमारा पुत्र वहां था. ये सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं. हमें किसी जांच से कहीं कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो लोग दोषी होंगे, जिन्होंने साजिश रची है उन्हें किसी स्तर पर छोड़ा नहीं जाएगा.

लखीमपुर के घटना की जितनी निंदा की जाए कम- अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये 3 कानून अगर लागू हो गए तो हो सकता है भविष्य में किसानों से खेत और जमीन भी छिन जाएं. ये कानून खत्म हों. लखीमपुर के घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अंग्रेजों ने भी इतना जुल्म और अन्याय नहीं किया होगा जितना भाजपा सरकार में किसानों पर अन्याय हो रहा है.

बैकग्राउंड

Lakhimpur Kheri Violence News Live Updates: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना में सियासत गरमाती जा रही है. इस सियासी घमासान की वजह है एक वायरल वीडियो. विपक्षी नेताओं का दावा है कि ये वीडियो लखीमपुर खीरी की घटना का है. पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने वीडियो जारी कर किसानों को गाड़ी से कुचलने का दावा किया था. अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करके बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. सवाल ये है कि आखिरकार इस वीडियो की सच्चाई क्या है.


वहीं शांति भंग करने के आरोप में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और यूपी कांग्रेस के मुखिया अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रियंका गांधी गिरफ्तार हो गई हैं. सीतापुर जिला के हरगांव थाने के एसएचओ ने इसकी जानकारी दी है.


लखीमपुर खीरी की घटना पर विवादों में फंसे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने एक बार फिर कहा कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. वहीं यूपी सरकार ने वीडियो को लेकर संजय सिंह पर सवाल उठाए. मोहसिन रजा ने कहा, संजय सिंह ये बताएं कि  वीडियो कहां से आया. मोहसिन रजा ने विपक्ष पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि, बिना किसी आदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से उन्हें बाहर जाने से रोका जा रहा है. बघेल प्रियंका से मिलने के बाद लखीमपुर जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.