उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार (25 नवंबर) देर रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी, जिसमें कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह से लौट रहे थे. इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
हादसा कैसे हुआ?
पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात उस समय हुआ जब अंधेरा होने और तेज रफ्तार के बीच चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा. कार सड़क से फिसलते हुए सीधा शारदा नहर में जा समाई. नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से कार पल भर में डूब गई और अंदर बैठे लोग बाहर निकल नहीं सके.
सूचना मिलते ही पडुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला गया. कार पूरी तरह पानी में दब चुकी थी. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर से पांचों युवकों के शव मिले. मृतकों की पहचान अभी पूरी नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार वे शादी में डीजे पार्टी करने गए थे और उसी से लौटते वक्त हादसा हुआ.
ड्राइवर की हालत नाजुक
गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत सीएचसी रमिया बेहड़ ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर और छाती में गंभीर चोटें हैं और हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. एक ही गांव के 5 युवकों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. लोग घरों से बाहर निकल आए और हर किसी की आंखें नम थीं. ग्रामीणों ने हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है.
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बताई जा रही है.
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल के लिए अच्छे इलाज को लेकर निर्देश दिया है. साथ ही, उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए हैं.