UP News: यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur) में दो बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई बुधवार को मिली है. जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने हैं. ये मामला लखीमपुर खीरी के निघासन (Nighasan) कोतवाली का है. इस मामले एडीजी (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का बयान आया है. वहीं इस घटना की जांच आईजी लखनऊ रेंज ने भी शुरू कर दी है. जबकि इस मामले में पीड़िता के मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना में पुलिस ने दो लोगों कि हिरासत में भी लिया है. 


इस मामले में मृतक किशोरियों की मां ने अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है. ये पूरी घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलिनपुरवा गांव की है. 


वहीं इस घटना की जांच लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह कर रही हैं. उन्होंने कहा, "लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले. शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई. पोस्टमार्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा, जांच जारी है."



Lakhimpur News: यूपी के लखीमपुर में पेड़ से लटकती मिली दो बहनों की लाश, मचा कोहराम


क्या बोले डीएम?
लखीमपुर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एबीपी गंगा से इस घटना को लेकर फोन पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम के बाद हत्या की वजह पता चलेगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.



वहीं इस घटना को लेकर यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि लखीमपुर में दो बहनों के शव उनके घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर लटके मिले है. घटना स्थल पर एसपी पहुंच चुके हैं. परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. हर पहलू की जांच होगी. 


ये भी पढ़ें-


Lakhimpur Case: लखीमपुर कांड पर सियासी घमासान, अखिलेश यादव के बाद प्रियंका गांधी और संजय सिंह ने उठाए सवाल