UP News: यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur) में दो बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई बुधवार को मिली है. जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने हैं. ये मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली का है. इस मामले एडीजी (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का बयान आया है. वहीं दूसरी ओर इस केस में अब सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस घटना को हाथरस (Hathras) की पुनरावृत्ति बताया है. इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी सवाल खड़े किए हैं. 

इस घटना पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है." इसके साथ सपा प्रमुख ने एक वीडियो भी शेयर किया है. 

Lok Sabha Election 2024: अनुप्रिया पटेल का दावा- अखिलेश यादव के पास कोई स्कोप नहीं, 2024 में फिर बनेगी एनडीए सरकार

इन नेताओं ने भी साधा निशाना?वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?"

जबकि आप नेता संजय सिंह ने कहा, "लखीमपुर खीरी में दिल दहला देने वाली घटना दलित समाज की दो बच्चियों की फंदे पर लटकी हुई लाशें मिली है. परिजन निर्मम हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए. आदित्यनाथ के बेटी बचाओ नारे की पोल खोल रही है ये घटना." 

ये भी पढ़ें-

Lakhimpur News: यूपी के लखीमपुर में पेड़ से लटकती मिली दो बहनों की लाश, मचा कोहराम