UP News: कुशीनगर के तमकुहीराज ब्लॉक क्षेत्र में सरकारी राशि की हेराफेरी का मामला सामने आया है. बभनौली में सरकारी धनराशि की गड़बड़ी उजागर होने के बाद वीडीओ ने कड़ा एक्शन लिया है. चार सचिवों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है और पशुशेड की पत्रावलि गायब होने पर एक सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि बभनौली निवासी प्रदीप सिंह ने वीडीओ को शिकायती पत्र सौंपा था. उन्होंने आरोप लगाया कि लाभार्थियों को लाभ देने के बजाय 25 अप्रैल 2018 को व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि का भुगतान सचिव पवन राव ने प्रधान पुत्र को किया.


चार सचिवों से स्पष्टीकरण की मांग


शिकायतकर्ता ने सचिव सुनील सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि दो तारीखों में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 80 हजार का भुगतान प्रधान पुत्र को सचिव सुनील सिंह की तरफ से किया गया. ग्राम्य विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने भी व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि का भुगतान प्रधान पुत्र के नाम से किया है. जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव ने भी व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि 70 हजार का भुगतान प्रधान पुत्र को किया है.


सरकारी राशि के गबन पर एक्शन


उनके कार्यकाल में पशुशेड के नाम पर भुगतान की गई वीरेंद्र पुत्र झूलन और परमात्मा पुत्र सूचित ओझा से संबंधित दस्तावेज को गायब कर दिया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि व्यक्तिगत शौचालय का भुगतान लाभार्थियों के खाते में करने के बजाय शासनादेश को दरकिनार किया गया. उन्होंने बताया कि पशुशेड की पत्रावलियों को गायब कर धन का गबन किया गया है. शिकायतकर्ता के आरोपों का संज्ञान लेते हुए वीडियो तमकुहीराज ने आरोपी सचिवों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. वीडियो ने आरोप की जांच करने के लिए कमेटी भी बिठा दी है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. 


Azam Khan News: आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले सुभासपा अध्यक्ष