UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेटे अब्दुल्ला आजम जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. वहीं उन्हें रामपुर की जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है और रामपुर जेल से शिफ्ट करते समय आजम खान ने कहा था कि उन्हें डर है कि उनका एनकाउंटर हो सकता है. वहीं उनके इस एनकाउंट वाले बयान को लेकर यूपी की सियासत गर्म है और इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी आजम खान के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जब सुभासपा अध्यक्ष से सपा नेता आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सरकार सुरक्षा की दृष्टि से जिले से बाहर जेल में रखती है इसी क्रम में उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये नेता लोगों क बयान है चर्चा में बने रहने के लिए. 

वहीं आजम खान के एनकाउंट वाले बयान पर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा- "आज़म ख़ान साहब का डर बेवजह नहीं है. उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद अतीk अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या दुनिया देख चुकी है. यूपी पुलिस से ‘घोर लापरवाही या गलतियां’ हो चुकी हैं. ऐसे में यूपी सरकार पर सपा नेता की सुरक्षा की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है."  इसके साथ ही आजम खान की सजा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हुआ है और सारी दुनिया जानती है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. 

बता दें कि बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में साल 2019 में आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर रामपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पूर्व मंत्री आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा को कोर्ट ने सात-सात साल की सजा सुनाई है.

UP Politics: सपा के पोस्टर पर यूपी में सियासत तेज, ओम प्रकाश राजभर बोले, 'हंसी के पात्र बन रहे हैं अखिलेश यादव'