Kushinagar News: कुशीनगर के रामकोला थाने (Ramkola Thana)के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक को बीजेपी (BJP)का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. मुस्लिम युवक की उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ (Lucknow)रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना बीते 20 मार्च की है. मृतक का शव आज गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया. क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए. 


पट्टीदारों ने कई बार मना किया था
मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर बीजेपी का प्रचार क्यों कर रहा है. पटीदारों ने कई बार बाबर को बीजेपी का प्रचार करने से मना किया था. बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन उसकी गुहार नहीं सुनी गई. रामकोला थाने द्वारा कोई सुनवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने बाबर को पीटकर अधमरा कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


सख्त कार्रवाई होगी-एसडीएम
इसके बाद बाबर की पत्नी ने रामकोला थाने में तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई. आज मौके पर पहुंचे कसया एसडीम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और जो दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्रीय बीजेपी विधायक पीएन पाठक और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. क्षेत्रीय विधायक ने खुद मृतक बाबर के शव को कंधा दिया.


पट्टीदार कई बार धमका चुके थे
मुस्लिम समुदाय के युवक बाबर को उसके मुस्लिम पट्टीदारों ने सिर्फ इसलिए  मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार किया था. इतना ही नहीं बाबर ने 10 मार्च को बीजेपी की सरकार बनने के बाद पूरे गांव में मिठाई भी बांटा था. इसके उसके पट्टीदार उससे नाराज थे. बाबर द्वारा बीजेपी का प्रचार करने के दौरान ही उसके पट्टीदार कई बार धमका चुके थे. बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार लगाई थी लेकिन कहीं उसकी बात सुनी नहीं गई. उसके पट्टीदार रोज उसे धमकाते थे.


UP Politics: अखिलेश से नाराज शिवपाल यादव ने किया रामायण और महाभारत का जिक्र, बोले- वो शकुनि था जिसने...


छत से फेंक दिया गया
बीते 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया उससे गुस्साए उसके पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ उसपर हमला बोल दिया. सबने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. पुरुषों के साथ कई महिलाओं ने भी बाबर को जमकर पीटा. जान बचाने के लिए बाबर अपने छत पर चढ़ा लेकिन वहां भी पट्टीदार पहुंच गए और छत से बाबर को नीचे फेंक दिया. छत से गिरे बाबर को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई. 


एफआईआर दर्ज-एसडीएम
बीजेपी का प्रचार करने की एवज में मिल रही धमकी को लेकर बाबर ने रामकोला थाने में कई बार गुहार लगाया लेकिन बाबर की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. बाबर की मौत के बाद जब परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया तब प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. मौके पर पहुंचे कसया एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने कहा कि अभी डेडबॉडी उठाने को लेकर विवाद था, विवाद का निस्तारण किया गया है. परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


UP Politics: MLC चुनाव के बाद यूपी बीजेपी संगठन में होंगे बड़े बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम सबसे आगे


कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी-एसडीएम
एसडीएम ने आगे कहा, अभी इन लोगों द्वारा बताया गया है कि कुछ और लोगों का नाम देना चाहते हैं. जांच में उन नामों को लिया जाएगा और न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. वहीं रामकोला थाने के कई बार गुहार लगाए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.




आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा-विधायक
अपने कार्यकर्ता की हत्या की बात सुनकर क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये राजी किया. बीजेपी विधायक ने खुद कंधा देकर अपने कार्यकर्ता बाबर को श्मशान में पहुंचाया. विधायक ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जिसने भी ये कृत्य किया उनकी नस्ल दोबारा ऐसा करने को नहीं सोचेगी .