गोरखपुर कांड में शामिल पशु तस्कर की बुधवार को कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पशु तस्कर के दोनों पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस पशु तस्कर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था.

मुठभेड़ स्थल पर एसपी संतोष मिश्रा ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया है. यह शातिर पशु तस्कर दो दिन पूर्व गोरखपुर में हुए नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या में शामिल था. इस शातिर अपराधी के लिए यूपी एसटीएफ भी गोरखपुर मंडल में डेरा डाले हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

जॉइंट ऑपरेशन में दबोचा

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के पगार मिश्रौलिया टोला के समीप कुशीनगर की रामकोला, कसया, गोरखपुर के पिपराइच थाने की टीम और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी.

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से व्यक्ति घायल हो गया. घायल की पहचान अब्दुल रहीम पुत्र हजरत, निवासी कुचिया पिपरा थाना पटहेरवा के रूप में हुई, जो थाना पिपराइच में दर्ज मुकदमा संख्या 705/2025 में वांछित था.

आधा दर्जन से अधिक हैं मुकदमे

पुलिस ने मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर), 32 बोर का देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और 1220 रुपये नकद बरामद किए. घायल आरोपी को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल रहीम के खिलाफ यूपी के विभिन्न जनपदों में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

छात्र की कर दी थी हत्या

दरअसल, गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार रात को पशु तस्कर चोरी के इरादे से एक गांव में घुसे थे, जिसे रोकने के प्रयास में तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बवाल किया और पुलिस पर पथराव किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आज मुख्य आरोपी रहीम का पुलिस से एनकाउंटर हुआ, जिसमें वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.