उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 44 एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इस सूची में संभल जिले के चर्चित ASP अनुज चौधरी का नाम भी शामिल है.
ASP अनुज चौधरी को चंदौसी एएसपी के पद से हटाकर फिरोजाबाद के ASP ग्रामीण के रूप में तैनात किया गया है. इसके साथ ही, संभल ASP राजेश श्रीवास्तव का ट्रांसफर सीतापुर कर दिया गया है, जबकि कुलदीप सिंह को संभल का नया ASP उत्तरी बनाया गया है.
चर्चा में रह चुके अनुज चौधरी का ट्रांसफर
बता दें अनुज चौधरी संभल शाही जामा मस्जिद और मंदिर के विवाद के बाद हुई हिंसा के वक्त चर्चा में आए थे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 'पहलवान' कहकर संबोधित किया था. अनुज चौधरी की रामपुर पोस्टिंग के दौरान जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के साथ तीखी बहस भी हुई थी, जब यह मामला काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, सपा कार्यालय पहुंचे आजम खान रास्ते में पुलिस के रोकने के बाद गाड़ी से उतरकर सीओ सिटी अनुज चौधरी से बात करते हुए उन्हें एहसान याद दिलाने लगे.
समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में आए सदस्यों को रोकने पर आजम खान ने नाराजगी जताई और अनुज चौधरी से कहा, 'आप सीओ सिटी हैं? सपा ने ही आपको ऑर्गेनाइज किया था, हमारा एहसान याद नहीं आपको.' इस पर अनुज चौधरी ने कहा, 'एहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड लाया हूं, एहसान की क्या बात है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
तबादला सूची में विभिन्न जिलों में तैनात अधिकारी शामिल हैं. विजय प्रताप यादव को सोनभद्र से अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी, सोनभद्र बनाया गया है. वहीं, शीतांशु कुमार को लखनऊ, अभिषेक यादव को अयोध्या और अमित कुमार राय को खीरी भेजा गया है. इसके अलावा आनंद कुमार पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षख देवरिया, अभिषेक कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ, वहीं प्रभात कुमार को सीआईडी मुख्यालय लखनऊ और श्यामकांत को बस्ती का नया कार्यभार सौंपा गया है.
इसी तरह, बृजनन्दन राय को प्रतापगढ़, संजीव कुमार दीक्षित को एसटीएफ लखनऊ,इसके अलावा कृष्ण गोपाल सिंह को बिजनौर, दिनेश कुमार शुक्ला को बलिया, संतोष कुमार को गौतमबुद्धनगर, राजकुमार पांडेय को गोरखपुर, सोहराब आलम को केन्द्रिय वस्त्र भंडार कानपुर और प्रीति सिंह को झांसी भेजा गया है.
इसके अलावा बाबा साहब वीर कुमार को गौतमबुद्धनगर से कमिश्नरेट वाराणसी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को झांसी से अमेठी, रंजन सिंह को लखनऊ, गोपी नाथ सोनी को बरेली से लखनऊ, अनुराग सिंह को गोरखपुर से रामपुर तथा राम अर्ज को अयोध्या से पीटीएस जालौन का कार्यभार दिया गया है.
तबादले की इस सूची में आगे राहुल मिश्रा हैं जिन्हें लखनऊ से देवरिया भेजकर स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. वहीं विशाल यादव को लखनऊ सीआईडी से लॉजिस्टिक मुख्यालय लखनऊ, मनीष कुमार मिश्रा को गौतमबुद्धनगर से मिर्जापुर, बंशराज सिंह यादव को 9वीं पीएसी वाहिनी मुरादाबाद से सीआईडी मुख्यालय लखनऊ, भेजा जा रहा है.
इसके अलावा, कुलदीप सिंह को प्रयागराज से संभल, राजकुमार को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, प्रकाश कुमार को खीरी से बिजनौर, अनित कुमार को प्रयागराज से मुरादाबाद, रचना मिश्रा को गोरखपुर सीआईडी से पीटीएस गोरखपुर, सुशील कुमार गंगा प्रसाद को वाराणसी से कासगंज, राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल से सीतापुर, राकेश कुमार मिश्रा को मेरठ से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है.
इसके साथ ही लिस्ट में अमिता सिंह भी हैं जिन्हें आगरा से यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ, श्वेताभ पाण्डेय साइबर क्राइम से ईओडब्ल्यू लखनऊ, पंकज कुमार सिंह को लखनऊ से आजमगढ़, राजेश कुमार भारतीय को कासगंज से सीतापुर, मोनिका चढ्ढा को लखनऊ से अलीगढ़, अंकिता सिंह तो यूपीपीसीएल से यूपी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, संतोष कुमार डीजीपी लखनऊ से गोरखपुर, विजय आनन्द सोनभद्र से प्रयागराज और जंग बहादुर यादव प्रयाराज से कमिश्नरेट वाराणसी भेजे गए हैं.