उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 15 साल की लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका के प्यार में पागल युवक ने ही उसकी चाकू से गोदकर हत्या की जिसके बाद उसने दोस्त के साथ मिलकर उसके शव को पुलिया के नीचे छिपा दिया और फ़रार हो गया. 

Continues below advertisement

मामला कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के मोरवन गांव का है जहां 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन नाबालिग का शव मिला था, पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने सिर्फ दो दिन में ही इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. इस मामले में अभियुक्त नीलेश और प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. 

हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया और दोनों आरोपी नीलेश और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल आलाकत्ल व मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. 

Continues below advertisement

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि नीलेश का मृतका से प्रेम-प्रसंग था. इसी बीच मृतका किसी और लड़के से बात करने लगी थी. ये बात उसे पसंद नहीं थी. 15 अगस्त को जब लड़की स्कूल जा रही थी तभी नीलेश ने उसे अकेले मिलने के लिए दबाव बनाया. 

दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

लड़की जब स्कूल से लौटकर आई तो नीलेश और उसके बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद नीलेश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसने अपने दोस्त प्रिंस को बुलाया और उसके साथ मिलकर शव को पुलिया के नीचे छुपाकर फ़रार हो गए. 

पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चंद भट्ट ने बताया है कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों नीलेश और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.