यूपी की कुशीनगर पुलिस ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में भड़काऊ पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे ग्राम प्रधान रियाजउद्दीन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलम अंसारी, शाहे आलम, अफजल अंसारी, और अली मोहम्मद को हिरासत में लिया. सभी आरोपी सुबुधिया बुजुर्ग गांव के निवासी हैं. एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरती और समाज में जहर घोलने की साजिश को विफल कर दिया.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अहिरौली बाजार क्षेत्र में भड़काऊ पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के कथित भड़काऊ भाषण के अंश और “15 मिनट का मतलब याद आया” जैसे उकसाने वाले नारे लिखे गए थे. ये पोस्टर शुक्रवार को समाप्त हुए ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर पर लगाए गए थे. शुरुआत में लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो माहौल बिगड़ने की आशंका बढ़ गई.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. अहिरौली बाजार थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर ग्राम प्रधान रियाजउद्दीन, असलम अंसारी, शाहे आलम, अफजल अंसारी, और अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया.
ASP निवेश कटियार ने बताया कि ऐसी हरकतें सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा हैं. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और जांच जारी है.
क्षेत्र में शांति कायम
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. एसपी संतोष मिश्रा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.