Uttar Pradesh News: यूपी के हरदोई (Hardoi) में एक मारपीट के मामले की सूचना के बाद विवाद रोकने पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई. सिपाहियों ने दौड़कर अपनी जान बचाई. इस हमले में एक महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. वहीं एक ग्रामीण महिला भी पिटाई में घायल हुई है. पुलिस (Hardoi Police) पर हमले की सूचना पाकर सीओ सिटी और अन्य जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. सीओ ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.


जान बचाने के लिए भागे सिपाही
यूपी-112 को खबर मिली कि गांव वाले किसी महिला को पीट रहें हैं. इस पर वहां पहुंची पुलिस ने महिला को गांव वालों से छुड़ाया और एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज ले जा रही थी. इसी बीच गांव वालों ने पुलिस के ऊपर ही हमला कर दिया जिसमें एक महिला सिपाही समेत दो सिपाही जख्मी हुए, बाकी सिपाहियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.


बताया जा रहा है कि, गुरुवार की देर शाम को यूपी-112 को सूचना मिली कि कोतवाली देहात के गोंधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर में कुछ गांव वाले एक महिला को बुरी तरह से पीट रहें हैं. इस पर पीआरवी 2714 गोंधाई पहुंच गई. पुलिस ने पिटाई से जख्मी हो चुकी उस महिला को किसी तरह गांव वालों से बचाया और उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज लाने लगी. इसी बीच कुछ गांव वाले महिला कॉन्स्टेबल सीमा के साथ बदतमीजी करने लगे. उनकी इस हरकत पर कांस्टेबल शिवप्रसाद ने एतराज किया तो गांव वाले हमलावर हो गए. 


सख्त कार्रवाई होगी-सीओ सिटी
गांव वालों ने महिला कांस्टेबल सीमा और कांस्टेबल शिवप्रसाद को पीट दिया. इस पर वहां मौजूद बाकी सिपाहियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जख्मी कॉन्स्टेबलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है. इसका पता चलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने हमले के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


'गीता में जिहाद' वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'कांग्रेस की मति मारी गई, हिंदुओं के प्रति नफरत और घृणा का भाव'