उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार-गुरुवार (22-23 अक्टूबर) की दर्मियानी रात बड़ा हादसा हो गया, जब एक बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. जयपुर से बिहार के मधुबनी जा रही बस अचानक कुशीनगर में पलट गई. बस में करीब 150 लोग सवार थे, जिनमें से 27 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ.

Continues below advertisement

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मदद करनी शुरू की और पुलिस को फोन किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की सहायता से राहत और बचाव कार्य में जुट गई. बस में फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया. और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

यह लग्जरी स्लीपर बस श्रीकृष्ण ट्रेवल्स की थी, जिसका नंबर NL 07B 0768 था. बस जयपुर से लगभग 150 यात्रियों को लेकर बिहार के मधुबनी जा रही थी. इसमें सवार अधिकांश लोग छठ पर्व मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. 

Continues below advertisement

ड्राइवर को आ गई थी नींद

यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास तक बस पहुंची ही थी. इसी बीच ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई. तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित बस सड़क के किनारे पलट गई, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

NH-28 पर हुआ हादसा

बता दें, हादसा कुशीनगर जिले में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुआ. घटना नेशनल हाईवे-28 पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास की है. दिवाली के बाद भाई दूज और छठ पर्व के लिए देश भर से भारी संख्या में लोग अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं. बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. इस बीच यूपी में यह बड़ा हादसा हो गया.