Kushinagar News: कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडरौना रामकोला मार्ग पर इन्द्रसेनवा गांव के समीप पिकअप का टायर फटने से एक युवक की मौत और आधा दर्जन से अधिक पिकअप सवार मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर रामकोला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला भिजवाया, जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. जिला अस्पताल जाते-जाते एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं अन्य का इलाज चल रहा है.


दरअसल यह मामला कुशीनगर जिले का है, जहां यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक पिकअप सवार घायल हो गए. पिकअप सवार मजदूर संतकबीरनगर जिले से कपड़ा खरीदकर पिकअप से बेतिया जा रहे थे. पिकअप में सामान सहित 18 लोग सवार थे. रामकोला के धर्मसमधा मंदिर व इंद्रसेनवा गांव के बीच पिकअप गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से बेकाबू पिकअप तीन बार पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार 18 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान सैमुल की मौत हो गई. वहीं अन्य का इलाज चल रहा है. 


बताया जा रहा है कि पिकअप सवार संतकबीरनगर से कपड़ा खरीदकर बिहार के बेतिया जा रहे थे. बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण के लौरिया तथा शनिचरी के रहने वाले कुछ व्यापारी गांवों में फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं. रविवार को बेतिया से किराए के पिकअप से संत कबीरनगर (खलीलाबाद) कपड़े खरीदने गए थे. वहां से वापस एक ही पिकअप से 18 व्यक्ति बेतिया जा रहे थे. जानकारी के अनुसार चालक तेज रफ्तार में पिकअप चला रहा था. रामकोला-पडरौना मार्ग पर धर्मसमधा मंदिर और इंद्रसेनवा गांव के बीच पिकअप गाड़ी पहुंची ही थी कि उसका पिछला पहिया तेज आवाज के साथ फट गया. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर तीन बार पलटा और उसमें सवार सभी 18 व्यक्ति घायल हो गए. इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर रामकोला के थानाध्यक्ष संजय कुमार और एसआई नदीम अहमद पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.


ये लोग हादसे में हो गए घायल 


पिकअप पलटने के हादसे में मोहम्मद गाट आलम, रसकी आलम, हकीम, शरन मियां, अहमद, मुस्तफा मियां, मुंसरीफ मियां, हसमुद्दीन, सुजान मियां, डबलू मियां, तैयब मियां और सैमुल घायल हो गए. इन सभी को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ एपी गुप्ता ने सभी घायलों की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 


वहीं साथ में रहे तैयब ने बताया कि छह व्यक्तियों को घटनास्थल से ही जिला अस्पताल भेज दिया गया है. देर शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सैमुल की भी मौत हो गई और उसके शरीर में अंदरुनी चोटें आई थीं. इस हादसे को लेकर प्रभारी निरीक्षक रामकोला संजय कुमार ने बताया कि 18 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था. गाड़ी में लदे कपड़ों को सुरक्षित रखवा दिया गया है.


Caste Census: कांग्रेस पर फिर भड़के अखिलेश यादव, जातिगत जनगणना को लेकर लगाए गंभीर आरोप, BJP को भी घेरा