International Yoga Day 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली (Kunwar Basit Ali) ने मदरसों में योग (Yoga Day) का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Burq) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा लगातार ये कोशिश करती है कि मुसलमानों को किस तरह से पिछड़ा रखे, उनको अनपढ़ रखे. उन्हें दुनिया के साथ चलने से कैसे रोका जाए.


कुंवर बासित अली ने कहा कि सपा जब सत्ता में होती है तो मुसलमानों की भलाई के लिए कोई काम नहीं करती. उनको लॉलीपॉप देने का काम करती है लेकिन आज मदरसों के अंदर योग की बात हो, स्कॉलरशिप की बात हो, गरीबों को मकान देने की बात हो तो मुसलमानों को भटकाने, बहकाने का काम करती है. मुसलमान इस बात को समझ गए हैं और अब कोई इनके चक्कर में नहीं आने वाला है. इस बार योग दिवस पर मदरसे के बच्चे भी योग करेंगे, निरोग रहेंगे. 


समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप
कुंवर बासित अली ने कहा कि तंदुरुस्ती हजार नियामत है. मदरसों के अंदर योग हो. बच्चे भी लगातार योग के साथ चलें. यही सही है. जो उसकी बुराई कर रहे हैं, वो समाज के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा योग करने से दीनी तालीम खत्म नहीं होती बल्कि उससे और अच्छी होती है. जब सत्ता में थे तब उन्होंने कुछ नहीं किया. अब भाजपा मुस्लिमों को आगे बढ़ाने का काम करती है तब इन लोगों को दुख होता है.


जातीय जनगणना पर क्या बोले बासित अली
सपा और कांग्रेस की जातीय जनगणना अभियान पर कुंवर बासित अली ने कहा, जब सपा और कांग्रेस सत्ता में थी तो दोनों ने पिछड़ों का शोषण किया. पिछड़ों के दम पर सरकार बनाई, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पिछड़े समाज से हैं. भाजपा ने जितना पिछड़े वर्ग और दलित के लिए किया, उनके जन कल्याण के लिए किया, उन्हें अच्छे पदों पर बिठाया, उतना किसी ने नहीं किया. सपा केवल परिवार, भाई भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आई. भाजपा ने सबका साथ सबका विकास किया. अब सपा और कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि भाजपा ही पिछड़ों की पार्टी है.


नेपाल की सीमा से सटे जनपदों में मदरसों की जांच पर बीजेपी नेता ने कहा, सीमावर्ती जिले के मदरसों ने आय के स्रोत क्लियर नहीं किए हैं तो उनसे जानकारी मांगी गई है. चाहे मदरसे हो या अन्य संस्थान अथवा व्यक्ति, भाजपा सुरक्षित प्रदेश, सुरक्षित देश योजना के साथ चली है. भाजपा ने राष्ट्र की नीतियों के साथ, आतंक के साथ कोई समझौता नहीं किया है. पिछली सरकारों में आतंकी हमले लगातार होते रहे, अब नहीं होते. सरकार राष्ट्र को सुरक्षित रखना चाहती है और इसके लिए जो भी नीतियां बना रही है वो सही हैं. 


ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: सपा सांसद बर्क ने मदरसों और दरगाह में योग दिवस का किया बॉयकॉट, बोले- 'मनाया जाए तालीम दिवस'