कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के कारण सलून, ब्यूटी पार्लर होने के कारण बॉलीवुड सलेब्स को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने परेशानी का हल निकाल लिया है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए हेयर स्टाइलिस्ट को इंट्रोड्यूस करवाया है। जिसमें उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) ने  हेयर स्टाइलिस्ट बनकर कृति को नया लुक दिया है।





वीडियो में आप देख सकते है कि नूपुर सेनन अपनी बड़ी बहन के बाल काटती नजर आ रही है। तो वहीं बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है। इस गाने की धुंद पर नुपुर एन्जॉय करते हुए बाल काट रही हैं। वीडियो के लास्ट में कृति स्टाइल के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।





इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा,"बाल बाल बच गए खुद को देखने के लिए इसे वीडियो के अंत तक देखिए। कभी इतने छोटे बाल नहीं कराए लेकिन ये मुझे बेहद पसंद आए। ये नया ताजा लुक देने के लिए नूपुर तुम्हारा धन्यवाद। अपनी रहस्यमयी दुष्ट मुस्कान से तुमने मुझे डरा दिया।





दूसरी फोटो में नूपुर कृति के लंबे बालों को काटती हुई दिखाई देती हैं। फोटो में कृति सहमी-सहमी सी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लिखा, "इसके लिए थोड़ी प्रतीक्षा करें..अपना लुक कल पोस्ट करुंगी।"





वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति आने वाली फिल्म 'मिमी' में दिखाई देंगी, जो लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2011 की मराठी फिल्म 'माला आई विचाई' का रीमेक है।