Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. इन चुनावों में एक बार फिर से पीएम मोदी और योगी की लहर देखने को मिली. यूपी की जनता ने दिल खोलकर भाजपा की झोली में वोट डाले, वहीं दूसरी तरफ सबसे बुरा हाल हुआ बहुजन समाज पार्टी का, जिसे इन चुनावों में सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल हुई और वो सीट है बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट. लेकिन इस सीट के चुनावी आंकड़े बेहद दिलचस्प रहे, जहां बसपा के एकमात्र जीते उम्मीदवार के आगे भाजपा के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई.


बसपा के उमाशंकर सिंह ने दी पटखनी


2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 403 सीटों में से बसपा को सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल हुई है. रसड़ा विधानसभा से बसपा के उमाशंकर सिंह लगातार तीसरी बार जीतकर आए. वो एक ऐसे नेता साबित हुए जिनके आगे बीजेपी की सुनामी का भी कोई असर नहीं देखने को मिला. उमाशंकर सिंह को इन चुनावों में 87,887 वोट मिले जो कुल वोटों के 43.82 फीसदी मत होते हैं. जबकि भाजपा के उम्मीदवार बब्बन राजभर को यहां सिर्फ 24,235 वोट यानी 12.08 फीसद वोट मिले, जिसके बाद इस सीट से उनकी जमानत जब्त हो गई.


भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त


उमाशंकर सिंह का बलिया में खासा प्रभाव देखा जाता है. उन्होंने लगातार तीसरी बार इस सीट से अपनी जीत दर्ज की है. उनके बारे में कहा जाता है कि वो ऐसे नेता है जो अपने क्षेत्र के लोगों की आर्थिक या सामाजिक मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं चाहे उन्हें अपनी जेब से ही पैसा क्यों न खर्च करना पड़े. उमाशंकर सिंह ने इस बार जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने साबित कर दिया की भाजपा की सुनामी उनके किले को नहीं भेद पाई.


आपको बता दें कि रसड़ा विधानसभा के अलावा भाजपा को प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट और मल्हनी विधानसभा सीट पर बुरी तरह हाल मिली है. इन 3 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.


यह भी पढ़ें-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग