गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चार दिन पहले बक्‍से में मिली महिला की लाश का सच सामने आ गया है. महिला के पति ने चरित्र पर संदेह होने पर प्रेस के वायर से गला घोंटकर हत्‍या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्‍त की मदद से लाश को टिन के बक्‍से में रखकर पीपीगंज के गायघाट बंधे पर नरकट में लाकर फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


बक्‍से में मिली लाश
गोरखपुर में एक अक्‍टूबर को उस वक्‍त सनसनी फैल गई थी जब पीपीगंज के गायघाट बंधे पर ग्रामीणों ने टिन के बक्‍से में 40 वर्षीय महिला की लाश देखी. लाल रंग की मैक्‍सी पहनी महिला काफी हाई प्रोफाइल और शहर की रहने वाली लग रही थी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर आलाधिकारियों ने पड़ताल भी की. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्‍क्‍वायड ने भी सुराग की तलाश की. लेकिन, महिला की पहचान नहीं हो सकी थी.


हत्‍या की कड़ियां जुड़ती चली गईं
पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो सुराग से हत्‍या की कड़ियां जुड़ती चली गईं. गोरखपुर के पुलिस लाइन्‍स के व्‍हाइट हाउस में घटना का खुलासा करते हुए सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी ने बताया कि एक अक्‍टूबर को पीपीगंज के गायघाट रोहिन नदी के बंधे पर हत्‍या कर टिन के बक्‍से में अज्ञात महिला की लाश को बरामद किया गया था. इस मामले में पीपीगंज थाने में आईपीसी की धारा 302,201,34 के तहत मामला दर्ज कर किया गया. मृतका का पति मूलरूप से नौतनवां के रहने वाला विनय कुमार वर्मा (34) गोरखपुर के शाहपुर इलाके के गंगानगर बशारतपुर में किराए पर रहता है. शाहपुर थाने के मोड़ पर उसकी मोबाइल की शॉप है.



पुलिस को हुआ संदेह
पुलिस ने बताया कि पति जब शाहपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचा तभी संदेह के घेरे में आ गया. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ की गई तो वो टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि उसे पत्‍नी के चरित्र पर संदेह था. यही वजह है कि उसने प्रेस के वायर से गला घोंटकर उसकी हत्‍या कर दी. उसके बाद अपने दोस्‍त चिलुआताल थानाक्षेत्र के रामजानकी नगर के रहने वाले साहिल भारती को इसकी जानकारी दी और उसके साथ जाकर लाश को टिन के बक्‍से में रखकर ठिकाने लगा दिया.


यह भी पढ़ें:



गोरखपुर दंपति मर्डर केस में खुलासा, बकाये रुपये मांगने पर सोते हुये पति-पत्नी पर किया गया था घातक हमला


हाथरस कांड: पीड़ित परिवार ने कहा- सीबीआई नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज से हो मामले की जांच