Holi 2022 Wishes: इस शुक्रवार यानि 18 मार्च को रंगों के त्योहार होली (Holi) मनाया जाएगा. खास कर उत्तर भारत (North India) में लोग होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं. देश सभी बड़े राज्यों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), यूपी (UP), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और दिल्ली (Delhi) में होली का त्योहार बड़े हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जाता है. होली से पहली वाली रात लोग होलिका दहन किया जाता है. वहीं फाल्गुन माह की पूर्णिमा को हिंदू कैलेंडर के अनुसार रंगों का उत्सव मनाया जाता है.

क्या खास होगा होली शुभकामना संदेश 2022होली पर लोग दोस्त और परिवार वालों को होली संदेश भेंजकर शुभकामनाएं देते हैं. इस बार भी लोग ऐसे ही संदेश भेंजेगे लेकिन ये पहले से अलग होगा. पिछले दो बार से कोरोना का साया होली पर रहा है. इस बार कोरोना से राहत के बीच लोगों के संदेश में खुशियों दोगुनी होंगी. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास मैसेज और व्हाट्सएप स्टेटस लेकर आए है. जिसे भेजकर आप अपने प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

नीचे देखिए ये खास होली शुभकामना संदेश 2022

ये रंगो का त्यौहार आया हैसाथ अपने खुशियाँ लाया हैहमसे पहले कोई रंग न दे आपकोइसलिए हमने शुभकामनाओं का रंगसबसे पहले भिजवाया हैहैप्पी होली!

ईश्वर आपके जीवन को खुशी के रंग से, दोस्ती के रंग से, प्यार के रंग से, अन्य सभी रंगो से रंग देहोली की शुभकामनाएं.

ठंडाई की मिठास, रंगो की बहारहोली का त्यौहार, आने को है तैयारथोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यारसबसे पहले मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

दिल से होली मुबारक हो आपको बार बाररंगीन हो आपकी दुनिया पूरीहोली का हर रंग मुबारकमुबारक हो आपको होली का त्यौहार

ये भी पढ़ें-

Happy Holi 2022 Wishes: कोरोना से राहत के बीच इस बार लोगों के लिए खास होगी होली, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Holi 2022: अल्मोड़ा में 150 साल पुरानी पारपंरिक होली की शुरुआत हुई, होली गायन समेत बेहद खास है परंपरा