Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच वहां फंसे भारतीय छात्र (Indian Students Stranded In Ukraine) बेहद डर के साये में अपनी जिन्दगी गुजार रहे हैं. उनकी हालत इतनी खराब है कि एक तरफ उनके पास खाने की कमी हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो बेहद डर के साये में वहां पर रहने के लिए मजबूर हैं. उत्तराखंड के खटीमा (Khatima) के रहने वाले ऋषभ लोहिया भी ऐसे ही छात्रों में से एक ही जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ भारत सरकार उन्हें वापस लाने का मार्मिक अपील की है. उन्होंने बताया कि वो काफी घबराये हुए हैं और पोलैंड बॉर्डर जा रहे हैं.

  


यूक्रेन में फंसा खटीमा का छात्र


खटीमा के लोहिया हेड रोड पर रहने वाले दिनेश लोहिया भारतीय सेना में हैं और इन दिनों लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात हैं. ऋषभ उनका बड़ा बेटा है. जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था. सुनहरा भविष्य बनाने का सपना लेकर यूक्रेन गए ऋषभ को क्या पता था कि रूस और यूक्रेन के बीच ऐसी जंग छिड़ जाएगी कि उनके भविष्य और जीवन पर ही प्रश्न चिन्ह लग जाएगा. ऋषभ यूक्रेन में फंसे हुए है उधर मां का घर पर रो-रोकर बुरा हाल है. उनके पिता भी छुट्टी लेकर घर के लिए रवाना हो चुके हैं. 


यूक्रेन में फंसे छात्रों की अपील


वहीं इस बीच ऋषभ लोहिया अपने दोस्तों के साथ डर के साए में यूक्रेन में जीने को मजबूर है. परिजनों से वीडियो कॉल में ऋषभ लोहिया ने बताया कि वो लोग पोलैंड की सीमा पर पहुंचे थे जहां पोलैंड की सरकार ने उन्हें सीमा में दाखिल होने से रोक दिया, जिसके बाद वो वापस अपने हॉस्टल पहुंच गए. शहर में कर्फ्यू लगे होने के कारण उनका खाने का सामान भी खत्म हो चला है और इन सभी दोस्तों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी होने लगी है. ऋषभ अब एक बार फिर से अपने दोस्तों के साथ पोलैंड के बॉर्डर की ओर जा रहे हैं. उन्होंने वीडियो कॉल कर सरकार और भारतीय एंबेसी से मांग की है कि उनके जैसे हजारों भारतीयों को यहां से निकालने के जल्द से जल्द बंदोबस्त किए जाए. 


ये भी पढ़ें-


UP Board Exam 2022: जानें- कब हो सकती है यूपी बोर्ड 10th-12th की परीक्षा, इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे शेड्यूल


UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला