Noida Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में रविवार को एक शख्स को कथित तौर पर अपने एक दोस्त की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. कौशांबी निवासी चंद्रभान पर आरोप है कि उसने अपने साथ रहने वाले 24 वर्षीय संजीव कुमार की हत्या कर दी. उसे शक था कि संजीव कुमार का उसकी पत्नी के साथ संबंध है.
संजीव कुमार, चंद्रभान और उसकी पत्नी के साथ एक ही घर में रहता था. पुलिस ने बताया कि जब चंद्रभान को संजीव और उसकी पत्नी के कथित रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने 21 फरवरी को हत्या कर दी.
फ्लैट से शव किया बरामदफेज 2 थाने के एसएचओ सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 21 फरवरी को पुलिस ने मकान मलिक मनोज त्यागी की सूचना पर फ्लैट से संजीव कुमार सा शव बरामद दिया.
उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी.य पोस्टमार्टम में पता चला कि शख्स की मौत गला घोंटने से हुई है.भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामल दर्ज कर जांच शुरू की गई.
घर छोड़कर भाग गए थे आरोपीअंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने चंद्रभान और उसकी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की तो वह घर छोड़कर भाग गए थे. इसके बाद हमने निगाह रखनी शुरू की. रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि नोएडा स्थित लेबर चौक के पास पर चंद्रभान देखा गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 21 फरवरी को जब वह काम से लौटा तो उसने अपनी पत्नी और संजीव कुमार को संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस ने बताया कि हत्या वाली रात को तीनों ने साथ खाना खाया. जब संजीव कुमार सो गया तब आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया और अपनी पत्नी के साथ भाग गया.
फ्लैट से मिला आधार कार्डपुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने हत्या वाली जगह से आरोपी का आधार कार्ड और 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट मिला. हालांकि अभी तक चंद्रभान की पत्नी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Greater Noida News: पेड़ से महिला और युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी, जताई जा रही ये आशंका