Khatauli By-Election 2022: मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा (Khatauli) पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी घमासान अपने चरम पर है, बुधवार को जहां सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुलडोजर, कैराना पलायन और कवाल कांड को याद कराते हुए जनसभा की तो वहीं रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने उन पर पलटवार किया है. जयंत चौधरी ने कहा कि सीएम को गन्ने से इतनी नफरत क्यों है, क्या वो चीनी नहीं खाते हैं. उन्हें हमारी गर्मी पसंद क्यों नहीं आती, हम तो गर्म थे और रहेंगे. बुलडोजर की धौंस दिखा रहे हो लेकिन अब तो बुलडोजर की चाबी मुजफ्फरनगर वालों के हाथ में रहेगी.


सीएम योगी पर पलटवार


सीएम योगी ने अपनी जनसभा में गन्ना किसानों का जिक्र तक नहीं किया, जिसे लेकर जयंत चौधरी ने उन पर निशाना साधा और कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से पूछा चाहता हूं कि उन्हें गन्ने से इतनी नफरत क्यों हैं. गन्ने की खेती कर रहे किसानों से इतनी चिढ़ क्यों है. हमारी गर्मी उन्हें पसंद क्यों नहीं. हम तो गर्म हैं, थे और रहेंगे. उन्हें किसानों की बात करनी चाहिए थी. इससे बेहतर मौका क्या हो सकता है चुनाव के वक्त लोग मीठी बातें सुनना चाहते हैं. आप अब भी कड़वी बात कर रहे हो, बुलडोजर की धौंस दिखा रहे हो. बुलडोजर की चाबी तो मुजफ्फरनगर वालों के हाथ में है. आपके हाथ में ज्यादा दिन नहीं रहेगी.


जयंत चौधरी ने सवाल किया कि अगर किसान नहीं होते तो क्या ये देश होता. किसान के हाथ में वो हथियार है जो इंडियन आर्मी के जवानों को दिए जाते हैं. किसान की अगली पीढ़ी वही काम कर रही है. अगर उनके ये बोल हैं तो वो किसानों का भारी अपमान करके चले गए.


जयंत चौधरी ने कहा- पलायन मुद्दा नहीं
जयंत चौधरी ने कैराना पलायन मुद्दे को लेकर बोलते हुए कहा कि पलायन तब भी मुद्दा नहीं था. आदरणीय हुकम सिंह जी आज दिवंगत हैं आज हमारे बीच नहीं है जब उन्होंने वह विषय उठाया जो उनका समीकरण था. वो बिगड़ गया उसके बाद वो चुनाव नहीं जीत पाए. उनकी फैमिली से मृगांका भी चुनाव लड़ीं. उन्होंने भी इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन वो भी चुनाव नहीं जीत पाए. जिन मुद्दों का कोई सरोकार नहीं पब्लिक उन मुद्दों को स्वीकार नहीं कर रही. फिर भी मुख्यमंत्री जी उन मुद्दों पर अड़े हुए हैं.

जयंत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मैं कहना चाहता हूं सो लिया करो, मीठी चाय पिया करो, कुछ अपने जीवन में मिठास लाओ, इतनी नफ़रत ना करो.


ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?