Rahul Gandhi Statement Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की जाति को लेकर जो बयान दिया उसके बाद सियासत गरमा गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि उन्हें मोदी जी के नाम का फोबिया हो गया है. यही वजह है कि वो इस तरह की बातें करते हैं. मौर्य ने कहा कि ओबीसी समाज उनसे अपने अपमान का बदला चुनाव में लेगा. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी को मोदी जी का फोबिया हो गया है. वो हर समय मोदी जी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं उनको बर्दाश्त नहीं हो रही है. लगातार जो सर्वे आ रहे हैं वो भी यही बता रहे हैं कि तीसरी बार भी मोदी सरकार आ रही है. उनकी यात्रा फ़्लॉप शो साबित हो रही है. 


राहुल गांधी पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
केशव मौर्य ने कहा कि ये राहुल गांधी का फ़्रस्ट्रेशन हैं, इसलिए वो ऐसी बातें करते हैं. वो देश के जनादेश और उसका अपमान करने का काम करते हैं. ये मोदी जी का अपमान नहीं बल्कि पिछड़े वर्ग का अपमान है और ओबीसी समाज के लोग अपने अपमान का हिसाब ब्याज के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में चुकता कर देगा. चाहे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाकर और यूपी को कांग्रेसमुक्त बनाकर कर देगा. 



दरअसल राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर उनकी जाति को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे. गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित कराया. राहुल गांधी ने कहा कि "वो कहते हैं मैं ओबीसी हूं. मोदी जी गुजरात के तेली जाति के घर पैदा हुए थे. उनकी कम्यूनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया. पीएम मोदी जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. वे किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते, किसी किसान के हाथ नहीं पकड़ते."


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव के इस बयान से जयंत चौधरी को लेकर सपा में जगी उम्मीद, किया बड़ा दावा