RLD BJP Alliance: समाजवादी पार्टी के नेता और महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल से इस बयान से समाजवादी पार्टी में नई उम्मीद जगी है. शुक्रवार को शिवपाल ने कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगे.

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, 'हम जयंत चौधरी और उनके पिताजी को भी अच्छी तरह से जानते हैं मैंने उनके साथ काम किया है...हमें उम्मीद है कि जयंत किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे और वह कहीं नहीं जाएंगे.'

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि RLD प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इधर बात नहीं हुई है. जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है."

रामगोपाल की राय शिवपाल से अलग?उधर, इसी मुद्दे पर फिरोजाबाद में सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि किसी के आने से किसी के जाने से कोई  फर्क नहीं पड़ता है. जो गया है हो सकता है वो कल वापस भी आ जाए. चुनाव में जनता ही मालिक होती है. 

उन्होंने कहा था कि जो भाग रहे हैं उनका चरित्र भागने वाला है और वह फिर वापस आ जाएंगे और जयंत चौधरी को लेकर कहा कि जो चीज सामने आ जाए तब उसको को लेकर कुछ कहा जाएगा और अब जनता तय करती है नेता कौन है और चुनाव के वक्त कौन आता है कोन जाता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में बिगड़ जाएगा अखिलेश यादव का खेल, सहयोगी ने चल दिया बड़ा दांव! मुश्किल हुई सपा की राह