Keshav Prasad Maurya: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है. जिस पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी तीखा हमला किया और जनता से आप को अलविदा कहकर विकास का सही रास्ता अपनाने की अपील की और कहा कि भाजपा ही दिल्ली के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की और कहा कि 'दिल्ली की जनता ने झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार की राजनीति को ठुकरा दिया है. अब वक्त है डबल इंजन की सरकार का, जो विकास, प्रगति और पारदर्शिता की गारंटी है.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्व की सबसे विकसित राजधानी बनाया जा सकता है.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावाउन्होंने आगे कहा कि 'नवीन ऊंचाइयों की ओर बढ़ते हर कदम के साथ, अब केवल एक ही रास्ता— दिल्ली में खिलाओ कमल का फूल. आम आदमी पार्टी को कहो अलविदा, विकास के लिए अपनाओ सही रास्ता.' केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.
इससे पहले प्रयागराज पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए भी दिल्ली में बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि दिल्ली का चुनाव सत्ता में परिवर्तन का जरिया बनने वाला है. यहां बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही है. जिससे वहां भ्रष्टाचार को विराम मिलेगा और दिल्ली के लोगों को डबल इंजन की सरकार से विकास की राह दिखाई देगी. बता दें कि आज महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिसमें प्रदेश की सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. सीएम योगी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई अहम विकास की परियोजनाओं को मंजूरी मिली सकती है.
'इसका फैसला भाजपा नहीं लेगी कि..', महाकुंभ को लेकर बीजेपी पर भड़कीं डिंपल यादव