Dimple Yadav on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच इसे लेकर सियासत भी तेज हो रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हरिद्वार में डुबकी लगाई जिसे लेक बीजेपी उनपर निशाना साध रही है. बीजेपी के इन हमलों पर मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ये फैसला नहीं करेगी कि कौन कब-कहां डुबकी लगाएगा.
सपा नेता डिंपल यादव से जब महाकुंभ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ अभी 26 फरवरी तक चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लोग ये फैसला लेने वाले कोई नहीं होते कि कौन कब, कहां डुबकी लगाएगा. मुझे लगता है कि ये अधिकार एक मनुष्य का है कि वो कब जाता है, कहां डुबकी लगाएंगे? इस तरह का भ्रम फैलाने वाली बातें करते हैं. मुझे लगता है कि भाजपा के लोगों को इससे बाज आना चाहिए.
बीजेपी पर भड़कीं डिंपल यादवडिंपल यादव ने इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी योगी सरकार को घेरा और कहा कि कुंभ को लेकर लगातार इस तरह की बातें सुनने के मिल रही हैं कि जिस तरह के इंतजाम होने चाहिए थे वो 100 फीसद नहीं है. ये कुंभ का मेला हमेशा से होता आया है. ऐसा नहीं है कि पहली बार हो रहा है. कहीं न कहीं थोड़ी बहुत कमियां रह जाती है. जिस तरह आग भी लगी. मुख्यमंत्री खुद उस समय प्रयागराज में मौजूद थे. जो टेंट में आग लगी है आगे ऐसा फिर न हो इसके लिए शासन प्रशासन ये सौ फीसदी सुनिश्चित करें कि कुंभ में जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें पूरी सुविधाएं दी जाएं.
डिंपल यादव ने अखिलेश यादव और उनके महाकुंभ जाने को लेकर भी जवाब दिया और कहा कि अध्यक्ष कुंभ जाएंगे या नहीं ये वो जानें और अगर मैं जाऊंगी तो वो भी आपको पता चल ही जाएगा. बता दें कि सपा मुखिया ने मकर संक्राति के मौके पर हरिद्वार में डुबकी लगाई थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थीं. अखिलेश यादव ने कहा कि वो उस समय हरिद्वार में थे इसलिए उन्होंने वहां डुबकी लगाई. गंगा हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक बहती हैं इसलिए कोई भी कहीं भी डुबकी लगा सकता है.
सपा सांसद प्रिया सरोज भड़कीं, पूछा- ये बाबा है! अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया?