UP Vidhan Parishad News: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से वापस लौटे घोसी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के इस फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जाहिर की है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार (16 जनवरी) को कहा कि बीजेपी नेता पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को विधान परिषद की रिक्त एक सीट के लिए प्रत्याशी बनाने पर बीजेपी के केन्द्रीय चुनाव समिति के प्रति आभार प्रकट करता हूं. पिछड़ों का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी में ही सुरक्षित है. 


नामांकन करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी


इससे पहले पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. विधान परिषद की सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है. 






योगी कैबिनेट में मिल सकती है जगह


दारा सिंह चौहान ने बीते साल बीजेपी का दामन थामा था. तभी से उनके योगी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. विधान परिषद के उपचुनाव का टिकट मिलने के साथ ही इन अटकलों को अब और बल मिल गया है. सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि योगी मंत्रिमंडल के प्रस्तावित विस्तार में दारा सिंह चौहान को बतौर मंत्री शामिल किए जाने के पूरे आसार हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस नेता की आलाकमान को नसीहत, बोले- 'इवेंट का जवाब इवेंट नहीं होता'