Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों 'आम' बेहद खास हो गया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आमने सामने आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (4 जुलाई) को आम का जिक्र कर एक तंज कसा था. जिसे आम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से जोड़कर देखा गया. अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव के इस तंज पर पलटावर किया है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'नेताजी ने 2012 में एक कच्चे आम को पका हुआ आम समझने की भूल की थी. इसे लेकर वह जीवन पर्यंत पछताते रहे.' दरअसल आम को लेकर सियासत की शुरुआत शुक्रवार को हुई जब लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके हाथ में हरे रंग के आम की तस्वीर सामने आई, जिसे लोगों ने कच्चा आम कहना शुरू कर दिया.
अखिलेश यादव ने कही थी ये बातसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी तस्वीर को लेकर योगी आदित्यनाथ को घेरना शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "कच्चे आम कह रहे पकाओ मत!" उनकी इस पोस्ट के बाद कच्चे आम को लेकर दोनों तरफ से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद अब केशव मौर्य ने उन्हें की कच्चा आम बताते हुए हमला कर दिया.
बता दें कि साल 2012 में समाजवादी पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की थी, जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन 2017 के चुनाव से पहले सपा में फूट पड़ गई थी. जिसके बाद अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव को दरकिनार करके पार्टी अध्यक्ष बन गए थे और उन्हें पार्टी का मार्गदर्शक बना दिया था. इस दौरान पिता-पुत्र के रिश्तों में काफी तल्खी भी आ गई थी.
In Pics: सीएम धामी का दिखा 'किसानी' वाला अंदाज, खटीमा में की खेतों की जुताई और धान की रोपाई