Keshav Prasad Maurya on Rahul Gandhi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'फ्लाइंग किस' (Flying Kiss) को लेकर छिड़े विवाद के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान सामने आया है. मौर्य ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक बच्चा भी दो-तीन साल में चलना सीख जाता है लेकिन वो अब भी कुछ नहीं सीख पाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी और भी बहुत ज्यादा सीखने की जरुरत है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो वो दो तीन चार साल की आयु में चलना, लिखना, पढ़ना सब सीख जाता है, लेकिन आदरणीय राहुल गांधी को जिंदगी के इतने बरस बीतने के बाद भी कई चीजों को सीखना बाकी है. कई बार वो फ्लाइंग किस देते हैं, आंख मारते हैं और कभी गले मिलने लगते हैं, कभी भारत माता की हत्या की बात करने लगते हैं. राहुल गांधी को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और घर से बाहर निकलने की जरूरत है." 


राहुल गांधी पर अभद्र व्यवहार का आरोप


केशव प्रसाद मौर्य जहां राहुल गांधी पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग मिसाइले दागते हैं वो आज राहुल गांधी के एक फ्लाइंग किस से डर गए हैं. इस पूरे मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है, यही नहीं बीजेपी की महिला सांसदों ने भी स्पीकर से उनकी शिकायत की है. 


जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?


दरअसल, बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात खत्म करने के बाद राहुल गांधी जब बाहर जाने के लिए उठे तो उनके पेपर नीचे गिर गए, उन कागजों को उठाने के लिए जब वह नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इस पर राहुल गांधी ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ फ्लाइंग किस उछाल दिया और फिर वहां से निकल गये, जिसके बाद कई महिला सांसदों ने उनके व्यवहार पर आपत्ति दर्ज कराई. 


Rahul Gandhi Flying Kiss: राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी प्रतिक्रिया, पूछ लिया ये सवाल